दोनों आंखों से दिव्यांग कलाकार मंगलसिंग पर आज तक नहीं पड़ी शासन की नजर गरीबी ने भीख मांगने को किया मजबूर

दोनों आंखों से दिव्यांग कलाकार मंगलसिंग पर आज तक नहीं पड़ी शासन की नजर गरीबी ने भीख मांगने को किया मजबूर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

दोनों आंखों से दिव्यांग कलाकार मंगलसिंग पर आज तक नहीं पड़ी शासन की नजर

गरीबी ने भीख मांगने को किया मजबूर

 

महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा ग्राम पंचायत खल्लारी में निवासरत( 35) वर्ष मंगल सिंह यादव हैं जो जन्म से ही दोनों आंखों से नेत्रहीन हैं छोटे पन से ही घर में थालियों को बजा कर गाना बजाना बचपन से आदत था बड़े होने के बाद भी मंगल सिंह यादव ने संगीत नहीं छोड़ा और उनकी गीत संगीत आवाज ऐसा दूर तक लोग सुनने आते हैं माइक जैसा ही आवाज अपने सुर संगीत से लाते हैं उनकी इस संगीत को देखकर भिलाई से एक दानदाता ने उन्हें ढोलक भी दिया गरीब कमजोर समूह की श्रेणी में आते हैं जिन की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है जिसके कारण उनके जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है दोनों आंखों से दिखाई नहीं देने के कारण खल्लारी माता मंदिर के सीढ़ी पर माता रानी का भजन गाकर लोगों का दिल जीत लेता है और लोग खुश होकर अपने से जो बनते हैं दान देते हैं अपने जीवन चलाने के लिए सहयोग मांगते हैं मंगल सिंह का जीवन गीत संगीत लोगों से सहयोग मांग कर चल रहा है जिन गरीब वर्ग के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे समाजसेवी मनोज पटेल मंगल सिंह की
(55) वर्ष की बूढ़ी मां चैतीबाई ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया अपने घर का हाल मेरा बेटा मंगल सिंग को नहाने खिलाने कहीं भी ले जाने सभी दिनचर्या उनके जीवन का सेवा करती हूं बूढ़ी होने के बाद भी मैं ही उनके जीवन का एक सहारा हूं बूढ़ी मां ने प्रेस वार्तालाप पर आगे यह भी बताया हमारे बेटे के सुर संगीत दूर-दूर तक लोग सुनने आते हैं लेकिन विडंबना संस्कृति विभाग और शासन-प्रशासन ने भी आज तक कोई मदद नहीं किया सरकार द्वारा अभी तक कोई भी लाभ नहीं मिला शासन प्रशासन दिव्यांगों व कलाकारों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित किए हुए हैं लेकिन योजनाओं से मेरा बेटा वंचित है ना आज तक पीएम आवास का भी लाभ नहीं मिल पाया सरकार दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित किए हुए हैं लेकिन भीख मांगने मैं और मेरा बेटा मजबूर है। शासन प्रशासन से नाराजगी जाहिर करते हुए समाजसेवी मनोज पटेल ने तत्काल मदद करने अपील किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read