छैलडोंगरी में जय माँ काली युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय विशाल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में फाईनल मैच अमलीपदर की टीम ने जीता

छैलडोंगरी में जय माँ काली युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय विशाल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में फाईनल मैच अमलीपदर की टीम ने जीता

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छैलडोंगरी में जय माँ काली युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय विशाल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में
फाईनल मैच अमलीपदर की टीम ने जीता

 

अनुशासन और दृढ़ निश्चिय के साथ खेल खेलने से विजय श्री प्राप्त होती है – गोवर्धन मांझी

रात्रिकालीन 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी

*अमलीपदर*- गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत छैलडोंगरी में जय माँ काली युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय विशाल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके फाईनल मैच कोयबा और अमलीपदर के बीच खेला गया जिसमें फाईनल मैच अमलीपदर की टीम ने जीता एंव द्वितीय पुरस्कार कोयबा की टीम को प्रदान किया गया कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एंव पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी जैसे ही पहुचे हजारों की संख्या में दर्शको ने फुलमाला गाजे बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान मुख्यअतिथि गोवर्धन मांझी के हाथों प्रथम पुरस्कार अमलीपदर को 31 हजार एंव ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार कोयबा को 15 हजार पांच सौ रूपये एंव ट्राफी प्रदान किया गया मुख्य अतिथि गोवर्धन मांझी ने विजेता टीम को बधाई देते हुये कहा कि आज आप लोग अपने मेहनत और कडी लगन से यह जीत हासिल किये हो जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हो वही उपविजेता टीम को बधाई देते हुये कहा कि हमारा प्रयास हमेंशा जारी रहना चाहिए खेल में जीत और हार होती रहती है उन्होने कहा कि कोई भी खेल हो पुरे अनुशासन और ढृढ निश्चिय के साथ खेलना चाहिए लक्ष्य के प्राप्ति के लिए जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमति हेमबाई अरुण सोम, उपसरपंच श्रीमति रेश्मा रानी सिन्हा, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता हलमन सिंह धु्रर्वा, जनपद सभापति पुनीतराम सिन्हा, सुरेश राजपुरोहित ललित राम सिन्हा, गोलू साहू, गणेशराम दुर्गा,प्रकाशचंद्र पात्र, बीजू सेटटी, केशरी खरसैल, भीमराज तांदी, पुनीत लम्बू, देशराम सोम, ग्राम पटेल भीमाधर सोम, गणेश सिन्हा, धनीराम सिन्हा, अख्तर मेमन, गजेन्द्र सिंन्हा, ठाकुर राम सोम, बसंत सिन्हा, भजन नेताम, नरोत्तम सिन्हा, तुलसी सिन्हा, दिनेश सिन्हा, राजेन्द्र सोम, महेन्द्र मांझी, महेश सिन्हा, गोंविद यादव, दीनु सिन्हा, सुभाष सिन्हा, भुपेन्द्र मांझी, कमलेश सिन्हा, बलराम सिन्हा, लिलेष, हेमराज, जामसिंह सोनवानी, परमानंद सिन्हा, परम सोम एंव आसपास ग्रामो से सैकडो की संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमी उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read