जमीन पर चप्पल के सहारे फिसलकर चलने में होती हैं परेशानी, कलेक्टर साहब मुझे बैट्री ट्राईसाईकिल दिला दो दिव्यांग सरिता

जमीन पर चप्पल के सहारे फिसलकर चलने में होती हैं परेशानी, कलेक्टर साहब मुझे बैट्री ट्राईसाईकिल दिला दो दिव्यांग सरिता

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जमीन पर चप्पल के सहारे फिसलकर चलने में होती हैं परेशानी, कलेक्टर साहब मुझे बैट्री ट्राईसाईकिल दिला दो दिव्यांग सरिता

फिंगेश्वर -ग्राम पंचायत जामगांव के(42) वर्षीय दिव्यांग सरिता साहू दोनों पैर से चलते हैं।जिससे उन्हें चलने फिरने में काफी परेशानियां होती है। सरिता दोनों पैर से दिव्यांग है। मगर अपने पेट के लिए गिट्टी फोड़ने का काम करती है।तभी उसे दो वक्त की रोटी नसीब होती है। शासन प्रशासन से आज तक किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिला है‌।शासन सिर्फ 350 रुपए देकर अपना दायित्व इति श्री कर लेते है।

350 रुपये पेंशन में जीवन यापन महीने भर कैसे हो सकता है। यह अंदाजा लगाया जा सकता है अपनी सारी दैनिक दिनचर्या पैर से रगड़कर चलती है।उनकी जानकारी गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल को हुआ। मुलाकात करने उनके घर पहुंचे, चर्चा करने पर सरिता ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि मेरी जिंदगी बहुत ही संघर्ष भरा है। मैं एक चप्पल को अपनी घुटनों के नीचे रख कर जमीन पर चलती हूं।भगवान ने मुझे ज़िंदगी तो दी है मगर नर्क के समान है। भगवान से प्रार्थना करती हूं जो जिंदगी मुझे दी है वह किसी और को ना दे। कुछ वर्ष पहले मुझे हाथ से पैडल मारने वाला ट्राईसाईकिल मिला था। लेकिन अब नहीं है। बिना ट्राईसाईकिल कहीं आ जा नहीं पाती।दिव्यांग सरिता चार दीवारी में कैद होकर रह गई है।उन्हें बैटरी ट्राई साइकिल मिल जाए तो अपने दैनिक जीवन जीने में आसानी होगी। समाजसेवियों ने बैटरी चलित ट्राईसाईकिल दिलाने का आश्वासन दिया इतना ही सुनकर उनकी आंखों में खुशियों की आंसू छलकने लगी और कहने लगे ऐसी दिन दुखियों का सेवा करते रहो। भगवान आपको आशीर्वाद देगा।दिव्यांग सरिता शासन से बैटरी चलित ट्राईसाईकिल मिलने के लिए आस लगाए बैठी है। इस मौके पर समाजसेवी मनोज पटेल, रोशन देवांगन ,रेखराम ध्रुव वरुण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read