गरियाबंद-दो दिवसीय विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में कवि नूतन साहू जी का नेपाल में किया जाएगा सम्मानित क्षेत्र में खुशी की लहर

गरियाबंद-दो दिवसीय विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में कवि नूतन साहू जी का नेपाल में किया जाएगा सम्मानित क्षेत्र में खुशी की लहर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*गरियाबंद-दो दिवसीय विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में कवि नूतन साहू जी का नेपाल में किया जाएगा सम्मानित क्षेत्र में खुशी की लहर*

गरियाबंद:- कवि नूतन साहू को उनके साहित्यिक उपलब्धियों के चलते देश के अलावा विदेश में भी सम्मान दिया जा रहा है इसी कड़ी में नेपाल देश में आयोजित दो दिवसीय विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2023 का आयोजन 11 एवं 12 जून होटल मारुति नंदन नेपालगंज में प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें कवि नूतन साहू को विश्व प्रतिभा सम्मान से नवाजे जाएंगे। बताना होगा कि कवि नूतन साहू लगातार नई कविता पर कलम चला रहे हैं वह देश के अलावा विदेश में भी लगातार कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अनूठा कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह जिला रत्नांचल साहित्य परिषद गरियाबंद, मंथन साहित्य समिति पांडुका, प्रयाग साहित्य समिति राजिम के संरक्षक है तथा छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति तहसील इकाई राजिम के अध्यक्ष है। इनके सम्मानित होने की खबर सुनकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर प्रसिद्ध व्यंग्यकार काशीपुरी कुंदन ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि प्रतिभा का सम्मान हम सबके लिए गौरव की बात है कवि नूतन साहू के मेहनत का प्रतिफल है कि उन्हें विदेश की धरती में भी सम्मानित किया जा रहा है। कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि नूतन साहू प्रतिदिन एक नई कविता लिखकर समाज को दिशा देने का काम कर रहे हैं। कवि अपनी मन की बात को लिपिबद्ध कर सभी वर्गों के हित के लिए काम करते हैं। हम उनके मेहनत को नमन करते हैं। इस मौके पर राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सुकुमार साहिर, प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकम चंद सेन, मंथन साहित्य परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चक्रधारी इत्यादि साहित्यिक संस्थाओं के अलावा उनके चाहने वालों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।मंच संचालन में भी माहिर है नूतन साहू कवि नूतन साहू कविताएं लिखने के साथ ही कवि सम्मेलन मंचों में शानदार प्रस्तुति देकर मंच को ऊंचाइयों तक ले जाने का महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके अलावा वह मंच संचालन का दायित्व भी भली भांति निर्वहन करते हैं। मंच संचालन में माहिर है। इनके सम्मानित होने की खबर जैसे-जैसे लोगों को लग रही है क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read