अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मुडगेलमाल में मड़ाई मेला बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मुडगेलमाल में मड़ाई मेला बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मुडगेलमाल में मड़ाई मेला बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मुड़गेलमाल में सांस्कृतिक मड़ई मेला का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया गया इस मड़ाई मेले में अमलीपदर क्षेत्र के लोग एवं बाहर से आए गणमान्य वरिष्ठ युवा महिला माताएं बहने शामिल हुए और पारंपरिक तरीके से देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगलकामना किए इस मेले में सात पारा के हजारो की सँख्या में ग्रामीण आते हैं‌ कार्यक्रम में‌ श्रधालुओं ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है हमारे क्षेत्रवासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है
प्रेस वार्तालाप पर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति सदस्य हलमन धुर्वा ने बताया कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो आपसी सौहार्द को बढ़ाती है इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित
लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव के प्रधान संपादक सैयद बरकत अली व लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव के संपादक एवं वेब पोर्टल लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम स्टेट हेड विक्रम कुमार नागेश जलशाय नागेश
स्नेहा नागेश खुशबू नागेश चंद्रभान नागेश शैलेंद्रई नागेश आराध्या नागेश मेघा नागेश ओमकार नागेश धन्ना धनेश्वर नागेश कविता गुड़िया नागेश करूंणा नागेश नंदनी नागेश सिंपी नागेश समीर लक्की नागेश
देवा बघेल तेजराम गंधर्व राधे पवन बघेल दीपक बघेल लालाराम नागेश चुमन नागेश विक्की टांडी नीरज यादव तूफान तुषार प्रधान आशीष प्रधान उग्रे नागेश मोहन नागेश गणेश राम नागेश धनोरा के सरपंच मुकुंद नागेश सचिव सलाम खान एवं मुडगेलमाल के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ गण युवागण माताएं बहनें ग्राम प्रमुख टेकधर धुर्वा, वेदनाथ पुजारी,पुनितराम धुर्वा,सरपंच पद्मा धुर्वा, रूपाधर धुर्वा, लखन यादव, टिकचंद यादव,भुवेंद्र जगत,हलमन धुर्वा, ओमप्रकाश जगत,उपेंद्र यादव सहित ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read