छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार ने की रेत चोरों पर कार्रवाई, 4 हाईवा जब्त

छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार ने की रेत चोरों पर कार्रवाई, 4 हाईवा जब्त

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार ने की रेत चोरों पर कार्रवाई, 4 हाईवा जब्त

 

जांजगीर- महानदी से रेत का अवैध परिवहन थम नहीं रहा है इस एरिया के घाटों से बिना राॅयल्टी के रेत का परिवहन लगातार किया जा रहा है शनिवार को नायब तहसीलदार राहौद ने ऐसे चार हाइवा को रोक कर जांच की, तो तीन ड्राइवर के पास तो रॉयल्टी ही नहीं मिली, जबकि एक ड्राइवर पुरानी रॉयल्टी पर रेत लेकर जा रहा था तहसीलदार ने सभी हाइवा को जब्त कर थाना में रखवा दिया है महानदी मेंं तनौद, कमरीद क्षेत्र में ही अभी रेत घाट की अनुमति थी लेकिन यहां का भी समय समाप्त होने के कारण यहां से रेत नहीं निकाली जा सकती इसके बाद भी इन घाटों से रेत अवैध रूप से निकाली जा रही है यहां से रेत बिलासपुर जा रही है‌ शनिवार को नायब तहसीलदार विभोर यादव ने अपनी टीम के साथ शाम 5 बजे इस एरिया में छापा मार कार्रवाई की. तनौद और कमरीद के रास्ते उनकी टीम को रेत से भरे हुए चार हाइवा मिले उनकी टीम ने सबको रोक कर जांच की इस दौरान तीन हाइवा चालकों के पास तो रॉयल्टी पर्ची ही नहीं थी जबकि एक अन्य ड्राइवर के पास रॉयल्टी पर्ची थी, लेकिन वह सुबह 6 बजे की थी यानि वह एक रॉयल्टी पर्ची से दूसरी बार रेत का परिवहन कर रहा था नायब तहसीलदार ने सभी चारों हाइवा को जब्त कर पामगढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read