मैनपुर-सायकल चलाते समय गिरने से मासूम बच्चे के आंख में घुसा लोहे का राॅड

मैनपुर-सायकल चलाते समय गिरने से मासूम बच्चे के आंख में घुसा लोहे का राॅड

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मैनपुर-सायकल चलाते समय गिरने से मासूम बच्चे के आंख में घुसा लोहे का राॅड

मैनपुर- से पांच किलोमीटर दुर ग्राम जिडार में एक बडी घटना सामने आई है ग्राम जिडार निवासी प्रिंस निर्मलकर पिता उग्रेसिंह निर्मलकर उम्र लगभग 10 वर्ष अपना सायकल चला रहा था सायकल के चक्के फिसल जाने से गिर गया जिससे मासूम बालक प्रिसं के बांया आंख में लोहे की राॅड घुस गया

तत्काल बालक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया इस सबंध मे मैनपुर स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅ जोगी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव को बताया कि मासूम बालक सायकल चलाते समय फिसलकर गिर जाने से उसके आंख में लोहे की राड घुस गई जिसे बेहतर ईलाज के लिए तत्काल गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read