झरगांव में भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु नव निर्मित रथ का किया गया शुभारंभ

झरगांव में भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु नव निर्मित रथ का किया गया शुभारंभ

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

झरगांव में भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु नव निर्मित रथ का किया गया शुभारंभ

 

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव में जोर शोर चल रही है रथ यात्रा तैयारी आज दिनांक 19 /6/2023 दिन सोमवार को भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु की नवनिर्मित रथ का बड़ी धूमधाम से शुभारंभ किया गया जिसमें सातों पारा से माताएं बहने वरिष्ठ नागरिकों नवयुवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ को गांव में स्थित श्री हनुमान मंदिर के पास विधि विधान से श्री परमेश्वर दास वैष्णव जी के श्री मुख से मंत्रोच्चारण कर पूजा पाठ किया गया एवं भंडारा का आयोजन किया गया इसके पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु की नवनिर्मित को हनुमान मंदिर से श्री जगन्नाथ मंदिर तक लाया गया एवं महाप्रभु जगन्नाथ जी का नेत्रों सब पूजा वेद मंत्र पंच धोनी के साथ किया गया सातों पारा से पुजारी वरिष्ठ नागरिकों हजारों की संख्या में समस्त ग्रामवासी का श्री मंदिर में आगमन हुआ मंदिर के पुजारी श्री परमेश्वर दास वैष्णव जी द्वारा भगवान के लिए चक्र में पतित पावन बान ध्वजा परिवर्तन किया गया सभी भक्तों एक साथ बोल कालिया के जयघोष के साथ भगवान की स्तुति करने लगे। कल मंगलवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी बलभद्र सुभद्रा के साथ नंदीघोष रथ पर आरूढ़ होकर मुझसे श्री गुंडीचा रानी के यहां प्रस्थान करेंगे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read