International Yoga Day 2023 -गरियाबंद में कलेक्टर-एसपी के साथ 200 से ज्यादा लोगों ने किया योग, काया को निरोगी बनाने की पहल

International Yoga Day 2023 -गरियाबंद में कलेक्टर-एसपी के साथ 200 से ज्यादा लोगों ने किया योग, काया को निरोगी बनाने की पहल

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

International Yoga Day 2023 -गरियाबंद में कलेक्टर-एसपी के साथ 200 से ज्यादा लोगों ने किया योग, काया को निरोगी बनाने की पहल

गरियाबंद जिले में बुधवार को इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शहरों से लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए योग दिवस के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के साथ आमजन भी शामिल हुआ। जिला मुख्यालय पर इंडोर स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर आकाश छिकारा व एसपी अमित तुकाराम काम्बले के साथ डीएफ़ओ मणिवासंगन एस नशामिल हुए। इससे पूर्व योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया

यहां कलेक्टर, एसपी, डीएफ़ओ एडीएम, एडीएसएनएल एसपी व एसडीएम पार्षद रीतिक सिन्हा समेत पुलिस के जवान, स्काउट्स गाइड, महिलाएं व स्कूली छात्र-छात्राएं सहित लोगों ने योग किया। योग गुरु ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका सहित शरीर स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक योगासन कराए तथा योग से होने वाले फायदे भी बताएं।

पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया।-कलेक्टर आकाश छीकारा

योग हमारे दिनचर्या के हिस्से में शामिल रखना बेहद ज़रूरी शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग हमारी बहुत मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। ये ही नहीं बल्कि योग से शरीर फ्लेक्सिबल होता है और शरीर को शक्ति मिलती है। इसके नियमित अभ्यास से पीठ, कमर, गर्दन, जोड़ों के दर्द की समस्या तो दूर होती ही है साथ ही योग आपके शरीर की खराब मुद्रा की संरचना को ठीक करता है जिससे भविष्य में होने वाले दर्द से बचा जा सकता है।

योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा- पार्षद रितिक सिन्हा

इस मौके पर पार्षद रितिक ने कहा- ‘आज योग मानव मात्र को निरोगी जीवन का विश्वास दे रहा है। हम आज सुबह से देख रहे हैं कि योग की तस्वीरें जो कुछ वर्ष पहले आध्यात्मिक केंद्रों पर दिखती थीं, वो आज विश्व के कोने-कोने में दिख रही हैं। ये साझी मानवता की तस्वीरें हैं। यह एक वैश्विक पर्व बन गया है। यह किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं संपूर्ण मानवता के लिए है। इसलिए इस बार की थीम है हर आँगन योग।’

योग करने से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास आदि होता है। योग दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरुकता लाना है। शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण लोगों को विभिन्न समास्याएं होती हैं। नियमित कुछ देर योग का अभ्यास करके हम खुद को पूर्ण रूप से पूर्ण स्वस्थ रख सकते हैं।

इस दौरान योग का महत्व बताते हुए योग गुरू ने कहा आज पैसा कमाने की चाहत में मनुष्य को न तो अपने शरीर की चिंता है और न ही अपने परिवार व समाज की। वह पैसा तो कमा लेता है। लेकिन अपना शरीर खराब कर लेता है। उन्होंने ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। शरीर लचीलापन रहता है। आलस्य दूर रहता है। आसन की क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यरक्रम में मुख्यरूप से ये रहे उपस्थित कलेक्टर आकाश छिकारा ऐसपी अमित तुकाराम काम्बले डीएफ़ओ – मणिवासंगन एस एडीएसएनएल एसपी चंद्रेश ठाकुर डीएफ़ओ उदंती वरुण जैन अपर कलेकटर अविनाश भोई एसडीएम भूपेन्द्र साहू तहसील दार प्रवीण पोड़ते सीएमओ टामसन् रात्रे, श्याम चंद्रकार पार्षद रितिक सिन्हा हरीश भाई ठक्कर भावेश गिरीश शर्मा छन्नू सिन्हा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read