अमलीपदर नवीन तहसील क्षेत्र ग्राम मूचबहाल में बिजली कार्य में सुधार के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत, विभाग में मचा हड़कंप

अमलीपदर नवीन तहसील क्षेत्र ग्राम मूचबहाल में बिजली कार्य में सुधार के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत, विभाग में मचा हड़कंप

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर नवीन तहसील क्षेत्र ग्राम मूचबहाल में बिजली कार्य में सुधार के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत, विभाग में मचा हड़कंप

अमलीपदर- गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मूचबहाल में बिजली कर्मी बिजली फाल्ट सुधार करने के लिए खंभे पर चढ़ने से पहले बकायदा अनुमति परमिट लेकर चढ़ा था लेकिन अचानक बिजली के तारों में करंट आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ग्राम मूचबहाल गांव में खंभे पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ इस हादसे से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी गजेंद्र मांझी फ्यूज जोड़ने गया था। वह देवभोग T.C. वितरण केंद्र से परमिट लेकर खंभे पर चढ़ा था तभी अचानक नंगे तारों में करंट आ गई जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मौत हो गई मृतक गजेंद्र मांझी बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी था घटना की सूचना पर देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

इस घटना की पुष्टि बिजली विभाग के जे ई यशवंत ध्रव ने की है। उन्होंने कहा कि यह हादसे किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है.।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read