गोहरापदर सहित अंचल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया,मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत

गोहरापदर सहित अंचल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया,मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गोहरापदर सहित अंचल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया,मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत

गोहरापदर-:- नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही प्रदेश भर में शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम हो रहे है,संकुल केंद्र गोहरापदर सहित संकुल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम मे नये विद्यार्थी विद्यालय परिवार में शामिल हुए।ग्राम पंचायत गोहरापदर के माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में नए शिक्षण सत्र के पहले दिन ही शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नए विद्यार्थियों सहित सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा टीका लगाकर अतिथियों ने स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह माँझी ने कहा की शिक्षा किसी मानव की जीवन का आधार होती है,शिक्षा के बग़ैर जीवन अंधकार मय होता है।आज शिक्षण सत्र का पहला दिन है आज बहुत से बच्चे अपने जीवन में पहली बार स्कूल में कदम रखेंगे और अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण नए अध्याय का शुभारंभ करेंगे।जो बीते वर्षों से पढ़ाई कर रहे है वे विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियाँ ख़त्म होने के पश्चात नवीन ऊर्जा से शाला आये।हमारे देश में शिक्षा का अधिकार लागू है साथ ही पढ़ाई के लिए विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध है निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था के बाद भी काफ़ी बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं हमें जागरूकता अभियान चलाकर सभी को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना चाहिए।मैं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ ज्ञापित करता हूँ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच हेमादी मांझी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,पुर्व सरपंच मेघराम बघेल,पुर्व उपसरपंच दीनानाथ साहू,देवीसिंह नेताम,नरसिंह भाटी,प्रधान पाठक ठेलूराम प्रधान,संकुल समन्वयक संजय कुमार कश्यप,शिक्षक हेमलाल जगत,शिक्षक भगवानों राम पांडे,प्रधान पाठक सुरेश राम यादव,ललिता तिवारी सहित अन्य शिक्षक,पालक गण उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read