अमलीपदर-अष्टपहरी नामयज्ञ में कीर्तन मंडली ने देर रात तक बांधे रखा श्रद्धालुओ को

अमलीपदर-अष्टपहरी नामयज्ञ में कीर्तन मंडली ने देर रात तक बांधे रखा श्रद्धालुओ को

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर-अष्टपहरी नामयज्ञ में कीर्तन मंडली ने देर रात तक बांधे रखा श्रद्धालुओ को

अमलीपदर-गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में श्री जगन्नाथ जी के चल रहे पवित्र रथयात्रा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर द्वारा श्री अष्टपहरी नामयज्ञ रखा गया था जिसमें श्री मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडेय जी ने विविध पुजा अर्चना हवन कर श्री अष्टपहरी नामयज्ञ, चैतन्य महाप्रभु,खोल, की पुजा अर्चना किया गया और बाहर से आये संकीर्तन मंडली द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी श्री गुंडीचा मंदिर प्रांगण में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का नाम जप किया गया जहां देर रात उड़ीसा से आये संकीर्तन मंडली द्वारा श्रद्धालुओं को बांधे रखा नगर वासियों सहित बाहर से आये हुए जनमानस भक्ति में लीन हो गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read