देवभोग_ नियमती करण व 62 वर्षो जी जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर संविदा कर्मी 3 जुलाई से तो 24 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 4 जुलाई से जाएंगे हड़ताल में।

देवभोग_ नियमती करण व 62 वर्षो जी जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर संविदा कर्मी 3 जुलाई से तो 24 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 4 जुलाई से जाएंगे हड़ताल में।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग_ नियमती करण व 62 वर्षो जी जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर संविदा कर्मी 3 जुलाई से तो 24 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 4 जुलाई से जाएंगे हड़ताल में।
नियमती करण व 62 वर्षो जी जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर संविदा कर्मी 3 जुलाई से आंदोलन में जा रहे हैं।आज देवभोग जनपद में कार्यरत 15 कर्मियो ने जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान को लिखित ज्ञापन देकर इसकी सूचना दे दिया है।ज्ञापन में कहा गया है की कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नीयमती करण करने का वादा किया गया था।मांगे पूरी नही होने पर संविदा कर्मियों में निराशा बनी हुई है।
स्वास्थ्य कर्मी 4 जुलाई से करेंगे आंदोलन_स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज बीएमओ सुनील रेड्डी को ज्ञापन दिया है,ज्ञापन में बताया गया है की स्वास्थ्य कर्मचारियों के 24 सूत्रीय मांगो की पूर्ति आज तक सरकार ने नही किया है।प्रदेश संगठन के आव्हान पर संघ ने 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है।

योजना का क्रियान्वयन वेंटिलेटर पर_ जनता से जुड़ी हितग्राही मूलक योजनाओं का ज्यादातर इन्ही दो विभागों से क्रियान्वन होता है ,क्रियान्वयन का बड़ा भार इन्ही कर्मियो के जिम्मे है, ऐसे में आंदोलन ज्यादा समय तक चला तो इस चुनावी सीजन में प्रभावित योजनाओं का सीधा खामियाजा सत्ता धारी संगठन को भुगतना पड़ सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read