देहारगुड़ा मे सरपंच व पालको के हाथों शाला प्रवेशी बच्चों का पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया स्वागत

देहारगुड़ा मे सरपंच व पालको के हाथों शाला प्रवेशी बच्चों का पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया स्वागत

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देहारगुड़ा मे सरपंच व पालको के हाथों शाला प्रवेशी बच्चों का पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया स्वागत

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर ग्राम देहारगुड़ा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला संकुल केन्द्र गिरहोला मे आज 1 जुलाई को सरपंच पालक व अतिथियों द्वारा शाला प्रवेशी बच्चों को पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर शाला प्रवेश दिलाया गया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, पूर्व सरपंच देवन नेताम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य गोविन्द पटेल, पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल के हाथों मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों के हाथों सभी शाला प्रवेशी बच्चों को पगड़ी पहनाकर, तिलक लगाकर ,गणवेश व पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश दिलाया गया। इस दौरान सरपंच डिगेश्वरी साण्डे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है और सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य किया जा रहा है प्रदेश के मुखिया के प्रयास से अब सरकारी स्कूलो की पूछ परख बढ़ गई है। उन्होने आगे कहा कि माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में हमेशा यहां के शिक्षको द्वारा अच्छा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसकी जितनी तारीफ किया जाये कम है उन्होने कहा हम सबको मिलकर एकजूटता के साथ सभी बच्चो को स्कूल तक लाने उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित करने प्रयास करने की जरूरत है। शाला प्रवेश उत्सव में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, चित्रसेन पटेल ,देवन नेताम, लोकेश साण्डे, कांतिलाल साहू, श्रीमती तारा साहू, पवन कुमार दीवान, संतु राम, महेश, भारत, रोहन दीवान सहित स्कूल स्टॉफ, छात्र छात्राएं व ग्रा�

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read