गरियाबंद-काॅलेज छात्र के मोटर सायकल से जब निकला अचानक जहरीला सर्प, मचा हड़कंप

गरियाबंद-काॅलेज छात्र के मोटर सायकल से जब निकला अचानक जहरीला सर्प, मचा हड़कंप

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गरियाबंद-काॅलेज छात्र के मोटर सायकल से जब निकला अचानक जहरीला सर्प, मचा हड़कंप

गरियाबंद- काॅलेज छात्र के मोटर सायकल से जहरीले सर्प निकला यह तो छात्र ने सुझ बुझ के साथ बगैर डरे मोटर सायकल को रोका और बड़ी दुर्घटना टली तथा सांप को देखने नेशनल हाइवे में भीड़ लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर निवासी समीर सेन जो काॅलेज का छात्र है आज सुबह अपने मोटर सायकल से काॅलेज जा रहा था कि मैनपुर से लगभग 30 किमी दूर जोबा से पहले अचानक उसके पैर के नीचे किसी जीव के चलने का अहसास हुआ नीचे देखने पर पैरदान से लेकर पेट्रोल टंकी तक जहरीले सांप लपेटे हुआ था यह तो छात्र ने सुझ बुझ के साथ मोटर सायकल को सड़क के किनारे किया और जहरीले सर्प मोटर सायकल से निकलकर जंगल की तरफ चला गया एक बड़ी दुर्घटना टली बारिश के इन दिनों में मैनपुर वनांचल क्षेत्र में जहरीले सर्प खड़े वाहनो में अक्सर घुस जाते है और भी इस तरह के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read