डाॅ देवदास की नई छत्तीसगढी रचना ” स्कूल आ पढ़े बर ” छोटे बच्चों की ऊँची उड़ान

डाॅ देवदास की नई छत्तीसगढी रचना ” स्कूल आ पढ़े बर ” छोटे बच्चों की ऊँची उड़ान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

डाॅ देवदास की नई छत्तीसगढी रचना ” स्कूल आ पढ़े बर ” छोटे बच्चों की ऊँची उड़ान

” बच्चे देश के कर्णधार है । जिस देश में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था जितनी अच्छी होगी, वह देश उतना ही विकसित और शिक्षित होगा। छोटे बच्चों की ऊँची उड़ान को साकार करने और देश को एक सभ्य नागरिक देने में स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ”
इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं श्री दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्डी गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने एक छत्तीसगढी अभियान गीत की रचना की है। जिसके बोल हैं –
स्कूल आ पढ़े बर,
जिनगी ल गढे़ बर ।
नवा बिहान करे बर,
सबले आगू बढे़ बर।।
इस गीत में डाॅ देवदास ने एक नया प्रयोग किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मशहूर लोकगायक महादेव हिरवानी जो अब तक हजारों गीत गा चुके हैं उनके साथ छोटे छोटे बच्चे पहली बार गीत गाए है। ये है छोटे बच्चों के ऊँची उड़ान की प्रथम पायदान। ऐसे ही देश के हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा छुपी होती है, उसे निखारने और मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।
इस संदर्भ में आपको गर्व के साथ बताना चाहेंगे कि डाॅ देवदास के अनेक शिक्षाप्रद गीतों को अमेरिका भारत और छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त गायक गायिकाओं ने अपनी आवाज दी है। जिसमें प्रमुख है भजन सम्राट अनूप जलोटा जी, अनुराधा पौडवाल, सुरेश वाडेकर, वंदना श्रीवास्तव, साधना सरगम, ऐश्वर्या पंडित, सुनील सोनी, महादेव हिरवानी, अनुराग शर्मा, किशन देवांगन, फागू तारक, योगिता मढरिया, विनीता धीवर, दीपशिखा, सोहद्रा कुंभकार,बाल कलाकार लीसा, जीविका देवांगन, सूर्यकांत वर्मा, हर्ष और सूर्यांशी साहू आदि। इन गीतों को टी सीरीज कंपनी, सुंदरानी विडियो वर्ल्ड और माँ कौशल्या फाउंडेशन द्वारा रिलीज किया गया है। और इन सभी गीतों के संगीतकार है जितेन्द्रियम देवांगन।
डाॅ देवदास को इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद, राष्ट्रपति एवं राज्यपाल एवार्डी टीचर फोरम छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ अशोक गिरी गोस्वामी, बीईओ रामेन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर मिश्रा, बी आर सी टिकेन्द्र यदु, दिनेश सोनी अध्यक्ष संकुल समन्वयक संघ,शाला प्रबंधन समिति, समस्त शिक्षक संघ, एवं ग्रामवासियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read