ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अमलीपदर (जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़)में बूथ चलो अभियान,,, श्री जनक राम ध्रुव जी आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में

ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अमलीपदर (जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़)में बूथ चलो अभियान,,, श्री जनक राम ध्रुव जी आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आज दिनांक 10/07/23 को ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अमलीपदर (जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़)में बूथ चलो अभियान,,,
श्री जनक राम ध्रुव जी आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में

श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर(जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़) के नेतृत्व में

अमलीपदर ब्लॉक प्रभारी श्री जनक राम ध्रुव आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पोलिंग बूथ में जाकर कांग्रेस के सभी बड़े नेतावो ने बूथ चलो अभियान को आगे बड़ा रहे है उसके साथ ही साथ एक प्रभारी की भी नियुक्ति प्रदेश एवं ज़िला पर की गई है
बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा के ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अमलीपदर (जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़)के बूथ चलो अभियान के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में अमलीपदर सेक्टर के अन्तर्गत पोलिंग बूथ क्रमांक सरनाबाहाल 171, घुमरापदर175 , धनोरा173 – 174, भैसमुडी 172 ,गोढियारि 170 ,काडंसर127 , फरसरा 129 सागडा 130 मे पोलिंग बूथ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बूथ कमेटियों का गठन के बारे में बूथ कमिटी की सूची उपलब्धतता के। बारे में समिति के सदस्यों के बारे में बूथ कमेटी किस सेक्टर और किस ज़ोन के अंतर्गत आता है उसके बारे में बूथ कमिटी के मतदाता सूची के बारे में बूथ लेबल में एजेंट नियुक्त करने के लिए मतदाता सूची परीक्षण करने एवं अनावश्यक नाम को कटवाने और जो लोग छूट गये है उसका नाम जुड़वाने आने वाले दिनों में घर घर संपर्क करके कई अभियान चलाये जाएँगे उसके बारे मेंबूथ कमिटी की नियमित बैठक करने सरकार के योजना को घर घर पहुँचाने का कार्य करने सरकार के योजनावों का लाभ लेने वाले हितग्राही से संपर्क करने के लिये कांग्रेश का हर कार्यकर्ता अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने तथा विगत चुनाव में बूथ के नतीजों की चर्चा करते हुवे सभी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दुवारा दिये गये दिसा निर्देशों की जानकारी देकर चर्चा किया गया बूथ चलो अभियान में श्री जनक राम ध्रुव जी आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर , पुरुषोत्तम सोम यशवंत मरकाम जोन प्रभारी हेमंत सोम जीवन लाल यादव विनोद यादव जॉन अध्यक्ष सरनाबाहाल , टेकराम कश्यप , भूमि लता यादव ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष ,गोकर्ण यादव , दामू सॉरी , मधु सूर्यवंशी , गोरेलाल, उमाशंकर मरकाम , राजेंद्र सोरी , पूरण मरकाम मुकेश ध्रुव तुलेश्वर नायक मधु ध्रुव हेमलाल दीपचंद गजेंद्र धनोरा के सरपंच चेतन सोरी हेमलाल ध्रुव केबंति मुक्ता निशा वृंदाव कुमारी भुवनेश्वर रतन फुल सिंह मधुराम योगेंद्र कुलेश्वर मानसीह टेक धर संतोष डमरु सहित सभी बूथ ज़ोन सेक्टर के कार्य कार्यकर्तवों कि उपस्थिति रही

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read