देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही सातिर घोड़ा पाउच वाले को धर दबोचा निष्टिगुडा में 62 नग घोड़ा पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार….

देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही सातिर घोड़ा पाउच वाले को धर दबोचा निष्टिगुडा में 62 नग घोड़ा पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार….

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही सातिर घोड़ा पाउच वाले को धर दबोचा निष्टिगुडा में 62 नग घोड़ा पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार….

देवभोग पुलिस ने कुल 62 नग पाउच प्रत्येक में 200ml भरी हुई कुल 12.400 बल्क लीटर जिनकी कीमती 3100 रुपए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत कार्रवाई की है। इसी कड़ी में देवभोग थाने को एक और सफलता मिली हैं।
थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली थी कि राम प्रसाद उर्फ चाकलेट मांझी उम्र 34 वर्ष साकिन निवासी थिरलीगुड़ा के कब्जे से कुल 62 नग पाउच प्रत्येक में 200ml भरी हुई कुल 12.400 बल्क लीटर कीमती 3100 रुपए को समझ गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके में सील बंद किया गया,की आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित किया गया।सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम भेजकर आरोपी को दबोच लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में आरक्षक कपूर मेजर,आरक्षक संजय टंडन,आरक्षक राहुल तिवारी,आरक्षक ललित साहू की भी मुख्य भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read