मगधा यादव समाज विकासखंड देवभोग के युवा पदाधिकारियों का हुआ गठन ।

मगधा यादव समाज विकासखंड देवभोग के युवा पदाधिकारियों का हुआ गठन ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मगधा यादव समाज विकासखंड देवभोग के युवा पदाधिकारियों का हुआ गठन ।

मगधा यादव समाज के संरक्षक बने उमेश यादव अध्यक्ष बने पवन यादव।

देवभोग- मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय केनुराग यादव एवं जिला अध्यक्ष माननीय रिखीराम यादव जी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष माननीय कुंजल राम यादव के अनुशंसा से विकासखंड देवभोग के मगधा समाज के युवा प्रकोष्ठ हेतु यादव समाज के युवा सदस्य को निम्न पदों पर मनोनीत किया जाता है
जो इस प्रकार से है,संरक्षक उमेश यादव,अध्यक्ष पवन यादव,उपाध्यक्ष शुभम यादव,उपाध्यक्ष अभिषेक यादव,उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव,सचिव खेमराज यादव,संगठन मंत्री चिलेश्वर यादव,संगठन मंत्री धनेश्वर यादव,संगठन मंत्री जेसन यादव,संगठन मंत्री गुलाब यादव,संगठन मंत्री नरेंद्र यादव,सलाहकार नरोत्तम यादव,सलाहकार किशोर यादव,सलाहकार अर्जुन यादव प्रवक्ता पोलोस्टिक यादव को मनोनीत किया गया।
सभी नव नियुक्ति मनोनिनित पदा अधिकारियों को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए समाज के वरिष्ट समाज सेवियों ने।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read