सरपंच सचिव कि लापरवाही के कारण गांव हुआ टापू में तब्दील

सरपंच सचिव कि लापरवाही के कारण गांव हुआ टापू में तब्दील

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सरपंच सचिव कि लापरवाही के कारण गांव हुआ टापू में तब्दील


शासन द्वारा पंचायत में विकास कार्य के लिए लाखों रूपये आबंटन दिया जाता है। लेकिन सरपंच सचिव साफ सफाई ना करवा कर अपनी जेबें भरने में लग गए हैं। पड़ताल के दौरान ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत झरगांव के आश्रित पारा तेतलपारा मे देखने मिला जाहां ग्रामीण कीचड़ से लत पथ जगह रहते दिखे। बदबूदार गंदगी कीचड़ का अंबार लगा हुआ है उस कीचड़ भरा टापू से स्कूली बच्चों को पार करके स्कूल जाना पड़ता है कई बच्चे तो कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है।तेतलपारा के ग्रामीणो की भी माने तो इसकी जानकारी काभी दफा सरपंच सचिव को दिया गया परंतु आज तक इतने साल बीत गए सफाई कराना जरूरी नहीं समझा। केंद्र सरकार द्वारा गांव गांव मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है बावजूद झरगांव के लापरवाह सरपंच सचिव के नींद नहीं खुल रही है। आपको बता दे सरपंच सचिव सफाई कार्य में जीस तरीकों से ग्रहण लगा कर बैठे हैं जल्द ही ये गंभीर बीमारियों का कारण बनेगा।अधिकारियों के दौरे के अभाव व निष्कृयता के चलते ही ये सब हो रहा है प्रतित होता मेहरबानी मेहरबानी चल रहा है। 14 वीं 15 वीं के राशि को सफाई के आड़ मे राशि डकारना मानो फैशन सा बन गया है और इस फैशन शो के दर्शक जिम्मेदार अधिकारी बने हुए हैं। ग्रामीणों को गंदगी से जिस स्तर मे परेशानी हो रही है अधिकारियों को अपने आरामदायक सरकारी भवन से निकल कर एक बार जरूर देखना चाहिए तब उन्हें पता चले कि उनके और जनता के बीच के खाई का फासला कितना हो गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read