विकास खण्ड देवभोग में संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की कार्यशाला हुई सम्पन्न

विकास खण्ड देवभोग में संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की कार्यशाला हुई सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विकास खण्ड देवभोग में संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की कार्यशाला हुई सम्पन्न

 

बिन्द्रानवागढ़ गरियाबंद।देवभोग – नवपदस्थ जिला कलेक्टर आकाश छिकरा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की परिकल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण गरियाबंद जिले में संकुल प्राचार्य संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं नोडल शिक्षकों कि कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं।इसी अनुक्रम में दिनांक 20। 7।2023 को बी आर सी सी के सभा कक्ष में विकास खण्ड के समस्त प्राचार्य,शिक्षकों एवं संकुल समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस परिपेक्ष में जिला नोडल अधिकारी मनोज केला ने उत्कृष्ट गरियाबंद व बोलेगा बचपन, विषय पर विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों के बोलने के हिचकिचाहट को दूर करने के लिए, बोलेगा बचपन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्कृष्ट गरियाबंद के टैग लाइन पर सभी प्रार्चाय से विचार विचार आदान प्रदान किया गया। जिसमें शत् प्रतिशत शिक्षक छात्र उपस्थित, शिक्षक डायरी व विद्यार्थियों डायरी तैयार कर अध्ययन,अध्यापन सप्ताहिक आंकलन, मासिक आंकलन,त्रेमासिक आंकलन, सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त सभी सम्पादित कार्यों को गुगल सीट फार्म में नियमित रूप से जिला कार्यालय को सम्प्रेषित करने अनिवार्य बताया गया। कार्यशाला में प्रमुखतः जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस.चौहान,डी .एम. सी.के एस नायक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल,बी.आर. सी. सी. डी आर सोरी, जिला नोडल अधिकारी मनोज केला, श्याम चंद्राकर, समस्त प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं नोडल शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read