जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपियाड खेल का हुआ शुभारंभ

जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपियाड खेल का हुआ शुभारंभ

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपियाड खेल का हुआ शुभारंभ

छत्तीसगढ़ी ओलंपियाड 2023 24 जोन अमलीपदर

अमलीपदर-:- गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट क्षेत्र अमलीपदर के ग्राम पंचायत स्तरीय खेलों का आगाज किया गया आज दिनांक 26/7/2023 को मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर विशिष्ट अतिथि महोदय श्री सेवन पुजारी सरपंच अमलीपदर के द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया इस जोन में 10 ग्राम पंचायत अमलीपदर डेंडूपदर गुढ़ियारी नवापारा कोदोभाटा खरीपतरा उसरीजोर बीरीघाट गुरजीभाटा (अ)पानीगांव के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि श्री सेवन पुजारी अनुराग वाघे संकुल प्राचार्य श्री वरुण चक्रधारी प्रधान पाठक श्री देव शरण राम साहू डीआर ध्रुव करारोपण अधिकारी श्री खिलेश्वर नागेश उद्घोषक श्री कमल किशोर ताम्रकार श्री उमेश श्रीवास निर्णायक गण श्री मोतीलाल दुर्गा नीलांबर सुरेश तीरथ श्रीवास उत्तम प्रधान श्रीमती इंदु वाघे प्रेम शिला साहू खेल प्रभारी श्री भागीरथी नागेश चूड़ामणि सोनवानी वनरक्षक श्री खेत्र मोहन साहू स्वास्थ्य विभाग श्री दिनबंधु रावते पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं अमलीपदर पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री तुषार मिश्रा एवं अन्य पंचायत के युवा मितान क्लब अध्यक्ष गण उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read