03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार*

– दोपहिया वाहन चोरी की कहानियाँ को देखने के लिए वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस कप्तान सर श्री प्रशांत एरल रायपुर द्वारा जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और सहायक इकाइयों को शामिल किया गया प्रभारी एण्टी क्राईम और साबर इकाई को देखने के लिए वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस कप्तान सर श्री प्रशांत एरल रायपुर द्वारा आयोजित आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए गए हैं।

 

इसी तारतम्य में दिनांक 28.07.2023 को थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को सूचना मिली कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रान्तर्गत चंदखुरी फॉर्म के पास दो व्यक्तिगत दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश जारी है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर, एवं नगर पुलिस ने मठापति मठाधीश कल्पना वर्मा द्वारा मठाधीश मंदिर हसौद को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थान प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थान मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर प्रमुख मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिये के लोगों और वाहनों को चिन्हित कर पकड़ा गया। पूछताछ में लोगों ने अपना नाम टीकमदास मानिकपुरी एवं राजेश वर्मा निवासी मंदिर हसौद का बताया। टीम के सदस्यों द्वारा संवादों से वाहनों के क्लिप्स के संबंध में पूछताछ करने के लिए उनके गोल मोल उत्तरदाता टीम को अनाधिकृत करने का प्रयास किया गया, जबकि वाहनों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज़ या दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस टीम के सदस्यों द्वारा उनके द्वारा गाई गई चोरी का प्रदर्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है, उसी गाडी को उनके अन्य मित्र कार शेन्द्रे एवं डिगेश्वर चक्रधारी के साथ दिखाया गया है। कुल 01 नगर थाना तेलीबांधा क्षेत्र से एवं 02 नगर गोलबाजार क्षेत्र से कुल 03 नगर दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्य द्वारा प्रकरण में नामांकित सैमुअल ओमकार शेडे और डिगेश्वर चक्रधारी की भी पतसाजी कर ली गई।

*चारों कैथोलिक को उनके व्यवसाय से चोरी की 03 एनजी दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- का झटका लगा है।*

निगमित डिगेश्वर चक्रधारी से जप्त दोपहिया वाहन श्रेणी सीजी/04/डीएक्स/6065 में टमाटर भंडार, 80/2023 धारा 379 भादवि एवं आमद ओंकार शेडे से जप्त दोपहिया वाहन आदेश सीजी/04/डीएक्स/6065 में टमाटर भंडार थाना गोल बाजार अपराध क्रम 72/2022 धारा 379 भादवि. एवम बुनियादी ढांचे टीकमदास मानिकपुरी एवं राजेश वर्मा से जप्त दोपहिया वाहन अनुपात सीजी/04/डीयू/8004 पर उनके निबंधन प्लाट गोल बाजार में अपराध क्रम 211/23 धारा 379 भादवि. अपराध का विवरण चारों ओर से थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा संबंधित मंदिरों से प्राप्त किया गया। संबंधित रीयल्टी के बारे में चारो स्टाम्प के द्वारा अधिप्राप्ति की गई है।

*गिरफ्तार कंपनी-*

*(थाना तेलीबांध के प्रकरण अप. क्र 80/23 धारा 379 भादवि.) -*

*01. दिगेश्वर चक्रधारी पिता खोरबाहरा चक्रधारी उम्र 23 वर्ष निवासी भाठापारा थाना मंदिर हसौद रायपुर।*

*(थाना गोलबाजार प्रकरण अप.क्र. 72/22 धारा 379 भादवि.) -*

*01. ओंकार शेन्द्रे पिता छोटू शेन्द्रे उम्र 22 वर्ष निवासी चंदखुरी बस्ती थाना मंदिर हसौद रायपुर।*

*(थाना गोलबाजार प्रकरण अप.क्र. 211/23 धारा 379 भादवि.)*

*01. टीकम दास मानिकपुरी पिता सुखचैन मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी थाना मंदिर हसौद रायपुर।*

*02. वर्मा पिता चंदू वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी चंदखुरी बस्ती थाना राजेश मंदिर हसौद रायपुर।*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read