रायपुर राजधानी के तेलीबांधा में लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तारी…

रायपुर राजधानी के तेलीबांधा में लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तारी…

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रायपुर राजधानी के तेलीबांधा में लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तारी…

 

रायपुर: देर रात थाना तेलीबांधा के नीचे एक्सप्रेस-वे में तेलीबांधा ओव्हरब्रिज अमलीडीह के पास 3-4 अज्ञात छात्र ने प्रार्थी प्रांशु शर्मा और उनके साथियों के साथ मोबाइल फोन कर उनके मोबाइल फोन पर सेकेंसी नकदी लूट कर बही हो गए थे, जिस पर अज्ञात छात्र के निबंधन थाना तेलीबांध में धारा 394, 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्रैम एंड साई यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात अपराधियों की पतासाजी द्वारा की गई घटना के 02 घंटे के एपिसोड में शामिल मुख्य नामांकित व्यक्ति दीप पिता लोकेश्वर दीप उम्र 20 वर्ष निवासी बी.एस.यू. पी. काली अमली थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर तथा अर्जुन तांडी पिता श्याम तांडी उम्र 19 वर्ष निवासी बी.एस.यू.पी. काली अमलीडीह थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस वर्सेटाइल में अन्य दस्तावेजों का पता लगाया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read