Eye flu। Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है और इससे कैसे बचें इस बरसात के मौसम में जाने विस्तार से

Eye flu। Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है और इससे कैसे बचें इस बरसात के मौसम में जाने विस्तार से

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संवाददाता- मुस्तफा अली खान की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

Eye flu। Conjunctivitis यानी आई फ्लू क्यों होता है और इससे कैसे बचें इस बरसात के मौसम में जाने विस्तार से

 

आई फ्लू एक वायरल इन्फेक्शन है जिसे *मेडिकल की भाषा में conjunctivitis कहते है* , ये एक तरह का सेल्फ लिमिटिंग इन्फेक्शन होता है जो लगभग *2 हफ्तों में खुद ही ठीक हो जाता है* ।
पिछले कई दिनों से बारिश होने के बाद ज्यादातर लोगो ने अपनी आंखो में खुजली , लालपन होना और आंखों से चिपचिपा पदार्थ निकलने की शिकायत की है । ये लक्षण कंजक्टिवाइटिस का होता है ।ये एक तरह का वायरल इन्फेक्शन होता है , वायरल इन्फेक्शन एक दूसरे में तेजी से फैलता है ।
बारिश के मौसम में नमी होने के कारण ये वायरल इन्फेक्शन तेजी से आंखो में फैलता है । एक कारण ये भी होता है इस मौसम में पसीना भी बार बार निकलता है जिससे हम अपने चेहरे को बार बार हाथो से पोछते है जिससे ये वायरस का अटैक और भी तेजी से होता है ।
*बचाव*

*हमे अपने चहरे को किसी साफ कपड़े से पोछना चाहिए*

*पानी को गर्म करके उसको ठंडा करके इंफेक्टेड आंखों को कॉटन या रूई से धीरे धीरे साफ करना चाहिए*

*जब तक कंजक्टिवाइटिस रहता है उस वक्त तक कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग न करे*

*आंखो को कई बार ठंडे पानी से धोएं*

*कंजक्टिवाइटिस 2 हफ्तों में खुद ही ठीक होनी वाली बीमारी है*

*बच्चो से दूर रहे क्योंकि बच्चो में इन्फेक्शन तेजी से फैलता है*
*और अगर दो हफ्तों बाद भी आंखो में सुधार न हो तो अपने आई फिजिशियन से संपर्क करे*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read