शहीदों का सम्मान राष्ट्र पूजा के समान: मनोज पटेल छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान ने किया वीर शहीद परिवारों का सम्मान

शहीदों का सम्मान राष्ट्र पूजा के समान: मनोज पटेल छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान ने किया वीर शहीद परिवारों का सम्मान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शहीदों का सम्मान राष्ट्र पूजा के समान: मनोज पटेल

छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान ने किया वीर शहीद परिवारों का सम्मान

मुड़ागांव (कोरासी)। आज देश का नागरिक अथवा देश सुरक्षित है, तो इसका प्रमुख श्रेय भारतीय जवानों को है। शहीदों की शहादत के कारण ही देश का हर नागरिक चैन की नींद सोता है। जान की बाजी लगाकर देश की सरहदों की सुरक्षा करने वाले जवान का हर जगह सम्मान होना चाहिए। शहीदों का सम्मान किए बिना भारत माता का सम्मान करने की कल्पना नहीं की जा सकती। हम भारत माता की सुरक्षा को लेकर सजग रहें। देश की सीमा पर सैनिक यह काम कर रहे हैं, और देश के अंदर हम सब मिलकर करें। शहादत के सम्मान में एक फूल जरूर भारत माता के चरणों में चढ़ाया जाना चाहिए। सेना का जवान अपनी सेवा से लेकर शहादत तक इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाता है, तो इससे सबको सबक लेकर प्रेरणा लेनी चाहिए। छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक, समाजसेवी श्री मनोज पटेल ने कहा कि शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है। शहीद तो दूसरों के लिए जीते हैं। दूसरों को खुली हवा में सांस दिलाने के लिए जीते हैं। उनके बलिदान का हमें हर हाल में सम्मान करना चाहिए।यह कार्यक्रम सोरिदखुर्द शहीद परिवार में वीर शहीद फणेश्वर सिन्हा के पिता श्री जगन्नाथ सिन्हा, भाई जय प्रकाश सिन्हा, श्रीमती दुर्गा सिन्हा, चिरंजीव, डिम्पी, वीर शहीद महेंद्र कुमार ध्रुव की बहन एम नंदनी ध्रुव,वीर शहीद सुखसिह फरस पत्नि श्रीमती सेवंतीं फरस,वीर शहीद कृष्ण कुमार की माता श्रीमती शिवबती इन शहीद परिवारों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित ज.पं.स. सभापति श्रीमती पुष्पा सिन्हा, सरपंच श्रीमती बिंदा बाई ध्रुव,उपसरपंच श्री हरिराम यादव, सरपंचपति चूम्मन लाल ध्रुव, श्री देवानंद सिन्हा, श्रीराम सिन्हा, डोमार सेन, दिनेश साहू, नीलकंठ दिवान, रेखराम ध्रुव सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read