आडपाथर जलाशय में अवैध रूप से मार रहे हैं गर्भावस्था में भी मछली

आडपाथर जलाशय में अवैध रूप से मार रहे हैं गर्भावस्था में भी मछली

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आडपाथर जलाशय में अवैध रूप से मार रहे हैं गर्भावस्था में भी मछली

गरियाबंद जिला स्थित खजुर पदर पंचायत के अंतर्गत आडपाथर जलासय में अवैध रूप से मछ्ली मारे जा रहें हैं प्रशासनिक तौर पर जून माह से लेकर अगस्त तक मछली गर्भावस्था होने के स्थिति में मारना कानूनी अपराध है

परंतु आडपाथर जलाशय के मत्स्य पालन समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंहा द्वारा मनमानी ढंग से प्रशासन एवं समिति की नियमों का पालन नहीं करते हुए निजी तौर पर लगातार मछली मारा जा रहा है ।

आपको बता दें की जलाशय में मत्स्य पालन हेतु ठेका दिया गया है ठेका ग्राम पंचायत ढोडरा के जय बूढ़ादेव चतुर्भुज सहकारी समिति द्वारा लिया गया है परंतु अवैध रूप से मछली गर्भावस्था होने की स्थिति में भी रामेश्वर द्वारा लगातार मछली मारे जा रहा है । नित्यानंद साहू ने कहा हमारे समिति द्वारा मछली मारना बंद किया गया है रामेश्वर के द्वारा मछली मारा जा रहा है इसकी जानकारी समिति को नहीं है कितना समय मछली मारता है हमें उसकी जानकारी नहीं है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read