चुनावी तैयारी- घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर पूर्व भाजपा मंत्री अमर अग्रवाल ने ग्राम पंचायत झरगांव में किया बैठक आयोजन l कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के वादे अधूरे, भाजपा घोषणा पत्र के साथ अधिनियम लाकर देगी पूरा करने की गारंटी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

चुनावी तैयारी- घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर पूर्व भाजपा मंत्री अमर अग्रवाल ने ग्राम पंचायत झरगांव में किया बैठक आयोजन l कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के वादे अधूरे, भाजपा घोषणा पत्र के साथ अधिनियम लाकर देगी पूरा करने की गारंटी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

चुनावी तैयारी- घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर पूर्व भाजपा मंत्री अमर अग्रवाल ने ग्राम पंचायत झरगांव में किया बैठक आयोजन

कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के वादे अधूरे, भाजपा घोषणा पत्र के साथ अधिनियम लाकर देगी पूरा करने की गारंटी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

झरगांव -:- गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरगांव में भाजपा के प्रदेश पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल ने झरगांव के बाजारपारा परिसर बजरंग चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ चर्चा कीया उन्होंने सभी को पूरी ताकत से जुटने पर जोर दिया। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा वादा ख़िलाफ़ी के मुद्दों में कांग्रेस सरकार को घेरने के विचार में है, वहीं दूसरी ओर भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात घोषणा पत्र में रखेगी,आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से किन किन मुद्दों और मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है इसे लेकर बीजेपी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज गुरुवार को झरगांव में बैठक ली।
बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों,धार्मिक संगठनों के अलावा वकील,शिक्षक, प्रोफेसर,पटवारी,व्यापारी और पेंशनर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों,फुटकर व्यवसायियों,मजदूरों,किसानों सहित हर तपके के लोगो से चर्चा कर उनका सुझाव लिया। इसके अलावा पूर्व मंत्री अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी अलग से चर्चा कर उनकी राय और उनका सुझाव लिया ।
जो हम कर सकते है वही हमारे घोषणा पत्र में शामिल होगा-पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
पार्टी की घोषणापत्र के लिए जानभावनयें आवशायक है लोगो की ज़रूरतों को देखते हुए हम विधानसभा स्तर तक जाएँगे सारे क्षेत्र के सारे वर्ग के लोगो से मिलेंगे उनकी भावानाओ को समझेंगे और एक सुझाव पेटी भी २० दिन रहेगी और उन सारी बातो का आकलन कर के ज़्यादा से ज़्यादा जनभावना का सामवेश हम अपने घोषणा पत्र मे कैसे करे उस पर बात रखी जाएगी मेरे दौरे के दौरान अधिकांश जगह कांग्रेस ने जो पिछले बार घोषणा पत्र बनाया था उसके वादा ख़िलाफ़ी के लिए लोग शिकवा शिकायत कर रहे है वो नौबत हमारे सरकार के साथ ना आए हमारा घोषणा पत्र अधिनियम के तहत होगा जिससे ये वादा ख़िलाफ़ी का आरोप हमारी सरकार पर ना लगे उन सारी बातो का आलकन कर के जो हम कर सकते है उन्हीं बातो का सामवेश कर के लोकभावनाओं का पूर्ति करने का पूरा प्रयास हम करेंगे,
फिर शाम 04 बजे देवभोग में विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर चुनाव घोषणा समिति हेतु सुझाव लेंगे।
इस दौरान उनके साथ घोषणा पत्र समिति के सदस्य संदीप शर्मा,जिला अध्यक्ष राजेश साहू जिला अध्यक्ष राजेश साहू विधायक डमरूधर पुजारी संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी एवं भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read