बच्चों की झिझक दूर करने हाई स्कूल बजाड़ी में संकुल स्तरीय बोलेगा बचपन’ का शुभारंभ किया गया

बच्चों की झिझक दूर करने हाई स्कूल बजाड़ी में संकुल स्तरीय बोलेगा बचपन’ का शुभारंभ किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बच्चों की झिझक दूर करने हाई स्कूल बजाड़ी में संकुल स्तरीय बोलेगा बचपन’ का शुभारंभ किया गया

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड शासकीय हाई स्कूल बजाड़ी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में मंच से बोलने की हिचकिचाहट को दूर करने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने लिए जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा बोलेगा बचपन नाम का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूल जाने वाले विद्यार्थी में से प्रतिदिन दो विद्यार्थी प्रातः प्रार्थना सभा के समय अपना परिचय देंगे।

आज का सुविचार बताएंगे एवं उस दिवस की पांच सबसे बड़ी खबर सब को अखबार से पढ़कर सुनाएंगे। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी व स्कूल के अन्य विद्यार्थियों यों को देश दुनिया की महत्पूवर्ण खबरों के बारे में पता चल पाएगा। बोलेगा बचपन मौखिक अभिव्यक्ति अभियान 12/8/23 को शासकीय हाई सेकेंडरी शाला बजाड़ी में संकुल स्तरीय शुरू हुआ। प्रारंभ में यह अभियान जिले के विभिन्न विद्यालयों में शुरू किया जा रहा है। भविष्य में प्रत्येक विद्यालय कक्षा, प्रत्येक बच्चे की मौखिक अभिव्यक्ति कौशल विकास गतिविधि समय-समय पर एक अभियान के रूप में चलाई जाएगी। स्कूलों और शिक्षकों के रूप में यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि कक्षा में कोई भी बच्चा शिक्षक के ध्यान से वंचित न रहे और हर गतिविधि में शामिल हो।


12/08/2023 दिन शनिवार को बोलेगा बचपन कार्यक्रम के अन्तर्गत बजाड़ी में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल के प्रतिभागी भाग लिए, विजेता प्रतिभागी को कापी व पेन दिया गया, विजेता प्रतिभागी में कु तेजस्विनी यादव, देवी यादव, डिकनेश्वरी यादव, पद्मलता प्रधान, भुमिका नागेश, गुंजन चक्रधारी, बबिता प्रधान, बेदिका यादव, संजय मांझी, गौरखनाथ नेताम, इस मौके पर संकुल प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, संकुल समन्वयक पदुसिंह नायक, प्रधान पाठक नंदकिशोर साहू, धनजीत नेताम,चंद्रशेखर बघेल, नारायण यदु, नरसिंह नागेश, गजमन साहू, शिक्षक विक्की लाल कन्नौजे, बनसिंह नागेश, गगनेश्वर साहू , उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read