राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों ने किया संघ का गठन।

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों ने किया संघ का गठन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों ने किया संघ का गठन।

देवभोग आज स्थानीय विश्राम गृह देवभोग में देवभोग ब्लाकॅ के 54पंचायतो के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों की बैठक रखी गई। जिसमें उनका पिछले करीब एक साल से संघ बनाने का बात रखा जाता था।आज अध्यक्षों के सहमती से संघ का गठन किया जो जो सभी के निष्पक्ष सहमति से निर्विरोध रुप से रोहनागुड़ा युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शंकर नागेश को अध्यक्ष पद का जिम्मेदारी दिया गया उसके बाद सचिव चतुर्भुज सोना बाडीगांव, कोषाध्यक्ष अखिलेश बघेल लाटापारा, सलाहकार युगेन्द्र सोनवानी सेन्दमुड़ा, उपाध्यक्ष चितरंजन मांझी झिरीपानी, उपाध्यक्ष डारेन्द्र बघेल गाड़ाघाट, सहसचिव, संतोष सोनवानी नवागांव, मिडिया प्रभारी टीकम सिंह निषाद देवभोग एवं प्रवक्ता प्रेम ठाकुर दरलीपारा को दायित्व दिया गया एवं सभी अध्यक्ष इस संघ के कार्यकारिणी सदस्य होंगे। संघ का गठन होते ही सभी पदाधिकारी ने अपना दायित्व निर्वहन करने और संघ को मजबूत कर क्षेत्र के विकास कार्यों में सहभागी बनाने को कहा तथा जो भी कार्यक्रम तय किया जाएगा संघ के सहमती से करने को कहा।बैठक में नवीन सेन, प्रेमलाल बघेल,लोकेश डोंगरे, दुर्गेश प्रधान ,खेमराज हरपाल, डिंगर नीधी, प्रकाश सोनी, गुनधर ध्रुव, हरिदेव साहू ललित कश्यप, नंद किशोर प्रधान, दयानिधि प्रधान एवं समस्त राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष की उपस्थिति थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read