थाना प्रभारी इंदागांव श्री सताउ राम नेताम को उनकी नई पदस्थापना हेतु दी गई विदाई

थाना प्रभारी इंदागांव श्री सताउ राम नेताम को उनकी नई पदस्थापना हेतु दी गई विदाई

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

थाना प्रभारी इंदागांव श्री सताउ राम नेताम को उनकी नई पदस्थापना हेतु दी गई विदाई


मैनपुर -:- आज दिनांक 15 अगस्त 2023 की संध्या को पुलिस थाना इंदागाव के थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री सतउ राम नेताम को उनकी नई पस्थापना हेतु थाना के सभी उपस्थित स्टाफ स उ नि देवकुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिंह, हुकुम नेताम एवम अन्य सहकर्मियों द्वारा ससम्मना एक बिदाई कार्यक्रम के साथ बिदाई दी गई, थाना प्रभारी नेताम एक सामाजिक दृष्टिकोण से हंसमुख व्यक्तित्व के धनी अधिकारी हैं, थाना क्षेत्र के सभी गांव एवम जनसामान्य में बेहद लोकप्रिय रहें है एवम सभी लोगो का लोकतत्र के दृष्टिकोण से नियमानुसार न्यायसंगत व्यवहार किए है, श्री नेताम विगत 13 सालों से गरियाबंद जिले के विभिन्न थाना में लोकहित में अपनी सेवाएं दे चुके है, वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवम अपने वरिष्ठ अधिकारियों के प्रिय रहें है विभिन्न गांव के सरपंचों द्वारा भी उन्हे सम्मान पूर्वक बिदाई दिया गया, थाना के सभी स्टाफ द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read