सड़को की हुई बतर हालत आवजाही करने मै हो रही परेशानी

सड़को की हुई बतर हालत आवजाही करने मै हो रही परेशानी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सड़कों की हुई बतर हालत आवजाही करने मै हो रही परेशानी

देवभोग -:- देवभोग ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमाड़ मै हो रही सड़को मै बड़ी परेशानी पंचायत से लेकर ओड़िसा बउडर तक की सडके उबड़ खाबड़ हो गया है जिसमे आने जाने मै बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है चार पहिए जाने की छोड़ो व रास्ते मै दो पहिए जाने के लिए नहीं होता

बहुत बार वैसे भी देखा गया है की बाईक चालक दुर्घटना का शिकार बन जा रहे है किसीका पैर टूट जा रहा है तो किसीका सिर फट जा रहा है पहले जैसे तैसे आवजाही कर रहे थे अब तो पूरा बतर हो गया है ग्रामीण को पूछने पर बताया गया की सरपंच सचिव को पूछने से फण्ड मै पैसा नहीं बताया जा रहा है ग्रमीण अति दुःखद से बताया की यें सड़को मै कम से कम दो तीन ट्रिप मुरम भी डाल दे

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read