स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में मानव श्रृंखला के जरिए लोकतंत्र समाहित

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में मानव श्रृंखला के जरिए लोकतंत्र समाहित

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में मानव श्रृंखला के जरिए लोकतंत्र समाहित

देवभोग- मतदाता जागरूकता अभियान में मानव श्रृंखला के जरिए मजबूत लोकतंत्र समाहित भारत का नक्शा उकेरा फिर शुद्ध मतदाता सूची, पारदर्शि,समावेशी एव विवाद रहित भयमूक्त मतदान के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने शपथ दिलाया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत देवभोग अनुविभाग में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम अर्पिता पाठक के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।15 अगस्त के दिन हाई स्कूल मैदान में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था।स्थानीय जनप्रतिनिधि,स्कूली छात्र, युवा, पत्रकार दीर्घा, कर्मचारियों ने मिलकर मानव श्रृंखला में मजबूत लोकतंत्र समाहित भारत का नक्शा उकेरा,फिर वोटिंग का सिंबोल भी बनाया।सभी वर्गो को एसडीएम पाठक ने आगामी निर्वाचन पर्व में पारदर्शिता,समावेशी, विवाद रहीत एवं भयमूक्त मतदान करने व शुद्ध मतदान सूची निर्माण में सहभागिता लाने शपथ दिलाया।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है,इस बीच ब्लॉक के विभिन्न जगहों में रैली निकाल कर जागरूकता लाया गया। नए मतदाताओं से नाम जोड़ने की अपील भी किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो जाए। एसडीएम पाठक ने आगामी दिनों में होने जा रहे लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने सभी वर्गों से अपील किया है।
बदले गए मतदान केंद्र की जानकारी दी गईl आज निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने राजनीतिक दलों का बैठक अपने कार्यलय में आहूत किया था,इस बैठक में राजनीतिक दलों को निर्वाचन से संबंधी विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया,अफसर ने बताया की अब तक 21 मतदान केंद्रों के भवन बदले गए है,कारण बताते हुए कहा की जर्जर व अनुपयोगी हो चुके भवन को ही बदलाव किया गया है । मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने के लिए मिले 5 हजार आवेदनों की भी जानकारी राजनीतिक दलों को दिया गया। एसडीएम ने यह भी कहा की पारदर्शिता लाने की जा रही इस प्रक्रिया में किसी भी दल को आपत्ति हो तो वे निर्धारित फार्म में 31 अगस्त तक बीएलओ को देंगे।जिसका निराकरण उच्चस्तर पर 22 सितंबर तक हो जायेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read