देवभोग के गायत्री परिजन पहुंचे शांतिकुंज हरिद्वार।

देवभोग के गायत्री परिजन पहुंचे शांतिकुंज हरिद्वार।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग के गायत्री परिजन पहुंचे शांतिकुंज हरिद्वार।।

देवभाेग-:- अखिल विश्व गायत्री परिवार देवभूमि शांतिकुंज हरिद्वार में केंद्रीय टोली प्रशिक्षण पुनर्बोध शिविर आयोजित किया गया।

24 कुंडीय 51 कुंडीय 108कुंडीय यज्ञ हेतु प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।इस शिविर में भारत वर्ष के सभी राज्यों से एवं नेपाल भुटान सिक्किम एवं विदेश से भी गायत्री परिजन भाग लिए है।

इसमें देवभोग गायत्री शक्तिपीठ गरियाबंद जिला से ब्लाक समन्वयक चरण यादव जी एवं सह समन्वयक महेश्वर बघेल जी भाग लिए है,आपको अवगत करा दे देवभोग विकासखंड अमलीपदर गरियाबंद जिला में वर्षा नहीं हो रहा है ।

वर्षा करवाने हेतु लिखित आवेदन शांतिकुंज हरिद्वार में परम पूज्य गुरुदेव परम वंदनीय माता जी की पुत्री परम श्रद्धेय शैलबाला पंड्या जीजी से उनके निवास आश्रम में भेंट मुलाकात एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए।वर्षा जल बरसा कराने हेतु लिखित आवेदन पत्र दिया गया। परम वंदनीय जीजी ने देवभोग क्षेत्र का नक्शा की मांग कि गयी। उन्हें देवभोग क्षेत्र का नक्शा प्रदान किया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read