इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का बिसवी का जुलूस रियासत इमामबाड़ा मोहल्ला किला नानपारा से उठाया गया

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का बिसवी का जुलूस रियासत इमामबाड़ा मोहल्ला किला नानपारा से उठाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संवाददाता- कृष्णा गोपाल की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का बिसवी का जुलूस रियासत इमामबाड़ा मोहल्ला किला नानपारा से उठाया गया

आज दिनांक 17 अगस्त 2023 को नानपारा जनपद बहराइच में मोहर्रम के दृष्टिगत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के बीसवीं का जुलूस इमामबाड़ा रियासत मोहल्ला किला नानपारा से नम आंखों से आजादारो से उठाया जो जन्नतुल बकी नानपारा तक गया , जहा पर नवाब मुन्नन साहब की शिया मस्जिद में मजलिस हुई जिसे हुज़ातुल इस्लाम *मौलाना मोहम्मद वसीम साहब किबलॉ* ने पढ़ी और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के गम को याद किया मजलिस के बाद अजादारो ने मातम किया और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को पुरसा दिया ।
जुलूस को अंजुमन अब्बासिया की तरफ से उठाया गया जिसमे राशिद नवाब सदर , अंजुमन अब्बासिया , कदीर नवाब , सरवर हुसैन , जफर , फैजी , अख्तर नवाब ,डॉक्टर राशिद , सैफ दुर्रानी ,शोजफ , रजी हैदर, रेहान ,जमानत अब्बास , मोहम्मद रफी , अख्तर नवाब साहब , कलीम अब्बास , इमरान ,सनी , जीशान कदीर आदि रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read