राज्य गीत के साथ विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ

राज्य गीत के साथ विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राज्य गीत के साथ विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ

छुरा। विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ मिनी स्टेडियम छुरा में मुख्य अतिथि के रूप में तोकेश्वरी मांझी मंचासीन रही।

अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर,अतिथि के रूप में जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर,हेमलता ध्रुव जनपद सदस्य,अवधेश प्रधान पूर्व पार्षद, मंचासीन रहे।सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना अतिथियों के द्वारा किया गई राज्यगीत पश्चात अतिथियों का स्वागत बैंच,गुलाल,पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया।अपने उद्बोधन में तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए व समाज में समरसता बनाने के लिए यह आयोजन सराहनीय है।खोमन चंद्राकर ने कहा कि गांव-गांव में यहां आयोजन पश्चात तृतीय स्तर पर विकासखंड स्तर का खेल होने जा रहा है यहां के विजेता जिला स्तर पर जाएंगे जनपद सीईओ अहमद जाफरी ने स्वागत उद्बोधन दिया व कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी खेल के दौरान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू,जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव,सरपंच गण यशोदा ध्रुव,संतुराम ध्रुव,दयाबत्ती ध्रुव,गोकुल ध्रुव,पुनारद ठाकुर,यशवंत ठाकुर,घनश्याम ध्रुव,आदि उपस्थित रहे नगर के वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा,मान सिंह दीवान,मंचासीन हुए।कार्यक्रम में एडीसनल सीईओ आर.के.ध्रुव,एडीइओ हेमलाल कंवर,करारोपण अधिकारी कयाराम यादव,पोषण लाल साहू,कार्तिक राम यादव,पीटर मिज,समाजसेवी शीतल ध्रुव, पुनितराम ठाकुर,रुपनाथ बंजारे, सहित नौ जोन के 18-40 आयु के खिलाड़ी पीटीआई शिक्षक गण उपस्थित रहे। खेल प्रारंभ होने के पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत विनीत कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में सीईओ अमजद जाफरी के द्वारा शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू समाजसेवी शीतल ध्रुव के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read