बोलेगा बचपन जिलास्तरीय प्रतियोगिता में मैनपुर ब्लॉक का दबदबा वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमलीपदर की छात्रा सुजाता और गीतांजलि को मिला प्रथम स्थान

बोलेगा बचपन जिलास्तरीय प्रतियोगिता में मैनपुर ब्लॉक का दबदबा वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमलीपदर की छात्रा सुजाता और गीतांजलि को मिला प्रथम स्थान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बोलेगा बचपन जिलास्तरीय प्रतियोगिता में मैनपुर ब्लॉक का दबदबा

वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमलीपदर की छात्रा सुजाता और गीतांजलि को मिला प्रथम स्थान

 

जिला प्रशासन गरियाबंद के अभिनव पहल पर बोलेगा बचपन अभियान कार्यक्रम का आयोजन संकुल स्तर,जोन स्तर, ब्लॉक और जिलास्तर पर आयोजित किया गया था!जिसमें जिलाभर के छात्र छात्राओं ने विविध विधाओं पर
बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था!
ज्ञात हो कि मैनपुर विकास के अन्तर्गत संचालित शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर कि छात्रा कु.सुजाता श्रीवास एवं कु.गीतांजलि सेन ने सभी स्तर के प्रतियोगिता में जीत दर्ज करते हुए जिलास्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रभावशाली वाकपटुता से बेहतरीन प्रस्तुति देकर वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया!इतना ही नही बल्कि विभिन्न विधाओं पर मैनपुर ब्लॉक के प्रतिभागियों का दबदबा रहा!विजेता प्रतिभागियों को गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा पुरस्कृत किया गया!ज्ञात हो कि विजेताओं ने गरियाबंद जिला में मैनपुर ब्लॉक का नाम रौशन किया है!उनके इस उपलब्धि पर मैनपुर के विकासखंड के शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शिवकुमार नागे,खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल, कन्याशाला अमलीपदर के प्राचार्य आलोक राव वाघे,संकुल समन्वयक भागीरथी नागेश, अमलीपदर के प्राचार्य वरुण चक्रधारी,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक देवशरण राम साहू,उमेश श्रीवास कमल किशोर ताम्रकार संतोष तारक,शिक्षिका श्रीमती सरोज सेन,मोनिका पाण्डेय, मुकेश ठाकुर,चित्रसेन पटेल, अवतार सिन्हा,डोमार पटेल, देवशंकर नेताम,सहित विकासखंड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी है!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read