जन्माष्टमी महोत्सव तैयारी को लेकर यादव समाज ने किया बैठक

जन्माष्टमी महोत्सव तैयारी को लेकर यादव समाज ने किया बैठक

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जन्माष्टमी महोत्सव तैयारी को लेकर यादव समाज ने किया बैठक

मगधा यादव समाज गुरजीभाटा टी में आज मगधा यादव समाज के बंधुओं ने ग्राम के सभी मांदी मुखिया की बैठक रखी गई बैठक से पहले सर्वप्रथम श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर जय माधव जय यादव की जयकारा लगाई तत्पश्चात बैठक में चर्चा किया की हम यादव कुल में जन्मे श्री कृष्ण भगवान हमारे आराध्य देव हैं एवं उनकी उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी को हम हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे और अलग अलग नहीं बल्कि एक एक जगह पूरे गांव के लोग मिलकर धूमधाम से मानने का निर्णय लिया ये उत्सव सिर्फ हम यादव का नहीं बल्कि इसमें सभी जातीय बंधु इस उत्सव को मिलकर मना सकते हैं किसी जाति विशेष की उत्सव नहीं है बल्कि इस जन्माष्टमी उत्सव को सभी मिलकर मनाना है इस बैठक में मुख्य रूप उपस्थित रहे श्री अशोक यादव, श्री कष्टीराम यादव, जगत राम यादव ,तुलुराम यादव,अर्खित यादव,भुवनलाल यादव, लुदुराम यादव,भुवनेश्वर यादव,हुकमत यादव ,तुकाराम यादव , नीलांबर यादव ,त्रिलोचन यादव ,त्रिवेन्द्र यादव,रघुनाथ यादव,अरविंद यादव,कैलाश यादव, डिकचंद यादव,ईश्वरसिंह यादव,लछिंद्र यादव,धर्मेश्वर यादव,श्रीकांत यादव,गगरूराम यादव छबिलाल यादव,लक्ष्मीकांत यादव,खगेश्वर यादव कविराम यादव,हीरालाल यादव,गुंधर यादव,कहलराम यादव, चैतनराम यादव ,रमेश कुमार यादव, अंगद राम यादव,भोलाराम रोती, निरपाल यादव ,देवनारायण यादव,तुलाराम यादव, डीजेन्द्र यादव,रामलाला यादव ,भंवर यादव l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read