अवैध कब्जाधरियो के विरुद्ध ग्रामीणजन लामबंद :

अवैध कब्जाधरियो के विरुद्ध ग्रामीणजन लामबंद :

इन्हे भी जरूर देखे

✍️” लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अवैध कब्जाधरियो के विरुद्ध ग्रामीणजन लामबंद :

राजिम : छुरा विकासखंड के बड़े पंचायत पांडुका में आजकल अवैध कब्जाधरियो का बाढ़ आ गया है। जिनके विरुद्ध ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।अब अवैध कब्जाधरियो का खैर नहीं है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व पैसा लेकर अवैध कब्जा करवा रहे है। पहली बार गांव वाले इस अवैध कब्जा के विरुद्ध एक होकर इस प्रकार एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं ।जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा की गांव वाले सभी एक हो कर सभी स्मस्याओ से लड़ सकते है मैं आपके साथ हूँ एकता में ही ताक़त है। अवैध कब्जाधरियो के विरुद्ध हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।
बैठक में खोवा लाल शर्मा ,बीसन साहू ज़िला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू गाँव के सरपंच दूज ठाकुर वा पंच झरना साहू दुकलहिन साहू विधायक प्रतिनिधि चन्द्रहास साहू वा गांव की महिलाएँ पुरुष वा युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read