ग्राम धवलपुरडीह में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव ।

ग्राम धवलपुरडीह में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता -हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम धवलपुरडीह में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव ।

17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से पावन ग्राम धवलपुरडीह में मनाया गया ,जिसके फलस्वरूप राजमिस्त्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे क्षेत्र के बहुत से डांस ग्रुप ने भाग लिया -प्रथम इनाम धवलपुरडीह सोनम -संध्या डांस ग्रुप ,दूसरा इनाम-घटौद,और तीसरा कामेपुर(घटौद) रहा ।पुरूस्कार की राशि बजरंग राज मिस्त्री संघ द्वारा रखी गई थी,पुरस्कार वितरण में।सम्मिलित हुए सभी मिस्त्री संघ के अध्यक्ष श्री गणेश बघेल जी ,भोला यादव जी ,झुमुक यादव जी नरोत्तम निषाद जी ,चम्पेश्वर साहू जी,नरोत्तम सिन्हा,बैदु कुंजाम,घनश्याम यादव, और सभी मिस्त्री भाई लोग गांव के सरपंच श्री नारद राम ध्रुव,श्री हबीब मेमन जी सयुंक्त महामंत्री,श्री हेमलाल बारले सयुंक्त महामंत्री जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्री तुलेश राजपूत जी,श्री बजरंग यादव जी शाला प्रबंध समिति हाई स्कूल धवलपुर, श्री कुलेश्वर सिन्हा जी,श्री भागवत सिन्हा जी ,श्रीश आयोध्या वासी,श्री माधव यादव जी,श्री उदेराम कुंजाम जी आदि सभी ग्राम वासी व क्षेत्र वासी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read