बोरियाझर में नवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया ।

बोरियाझर में नवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बोरियाझर में नवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया ।

छुरा – ग्राम पंचायत पिपराही के आश्रित ग्राम बोरियाझर में नवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया। यहकार्यक्रम मांझी मरकाम परिवार द्वारा रखा गया था । कार्यक्रम में श्री रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,श्री मती केसरी धु्व जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद ,श्री मती तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छूरा , श्री संतराम नेताम जनपद सदस्य छुरा , श्री मदन गोपाल सरपंच , श्री सुन्दर ठाकुर सरपंच पटपरपाली, श्री कृष्णा नेताम सरपंच केवटीझर अतिथि बतौर मचांसीन थे। श्रीमति केसरी धु्व ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम एक मेल मुलाक़ात का पर्व है। आदिवासी मांझी परिवार नवा खाने के बाद जोहार भेंट कार्यक्रम रखते हैं।और हम सब एक दूसरे में अपना सुख दुख बांटते हैं। इसी प्रकार से हम सबको एक साथ मिलकर चलना है। हम सबमें भाई चारे की भावना होनी चाहिए। कार्यक्रम में आदिवासी मांझी समाज सर्कल स्तरीय पदाधिकारी में श्री दुलार मरकाम अध्यक्ष मांझी समाज, श्री बल्लार ,चुम्मन लवकुमार,चमरुराम, गढहाराम,घसियाराम,चैनसिग एवं समाज के महिलाएं पुरुष भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read