प्रबंधक संघ के प्रतिनिधि ने त्रिसूत्री मांग से देव सिंह रात्रे को अवगत कराया।

प्रबंधक संघ के प्रतिनिधि ने त्रिसूत्री मांग से देव सिंह रात्रे को अवगत कराया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रबंधक संघ के प्रतिनिधि ने त्रिसूत्री मांग से देव सिंह रात्रे को अवगत कराया।

छुरा-:- जिला यूनियन गरियाबंद प्रबंधक संघ के पदाधिकारी द्वारा देवसिंह रात्रे प्रदेश प्रतिनिधि लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) के निजी कार्यालय में मांग पत्र सौंपा गया जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा 13.4.2023 को जगदलपुर में किया गया घोषणा के अनुरूप त्रिस्तरीय संविदा वेतनमान जिसमें 1 से 10 वर्ष सेवा तक लेवल सात 209 00 एवं 11 से 20 वर्ष सेवा तक लेवल आठ 25780 तथा 21 वर्ष से अधिक सेवा तक लेबल नव 27740 की घोषणा का क्रियानवयन करने के संबंध में 24 वें वार्षिक साधारण सभा नया रायपुर में प्रस्ताव पारित करवाकर योजना को तत्काल प्रभावशील करने की मांग की है जिसे प्रदेश प्रतिनिधि देवसिंह रात्रे ने आमसभा में बात रखने की आश्वासन दिए हैं जिसमें मुख्य रूप से जिला यूनियन प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष डायमंड साहू,मोहम्मद नसीरुद्दीन खान,नोहर सिंह ध्रुव, केशव कुमार यादव,जनक राम साहू ,जनक राम नेताम आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read