सुपर गर्ल प्रतियोगिता में संकुल केंद्र झरगाँव के छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

सुपर गर्ल प्रतियोगिता में संकुल केंद्र झरगाँव के छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सुपर गर्ल प्रतियोगिता में संकुल केंद्र झरगाँव के छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

गोहरापदर -:- जिला प्रशासन गरियाबंद की अभिनव पहल बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के तहत मेगा संकुल स्तरीय सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल केंद्र झरगांव के बालिकाओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये।

बेटियों के शिक्षा को ऊंचा उठने के लिए तथा नारी सम्मान हेतु शानन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है ,क्योंकि बेटी सभी क्षेत्रों में अव्वल है उसी के थीम पर आज का यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर अपने-अपने प्रतिभा को दिखाएं तथा उनका प्रदर्शन बहुत उत्कृष्ट रहा।
प्राथमिक स्तर से चित्रकला में कुमारी भवानी दुर्गा प्रथम एकल नृत्य में कुमारी वंदना द्वितीय ,माध्यमिक स्तर में एकल गायन में कुमारी भावना प्रथम ,भाषण में कुमारी भावना प्रथम ,चित्रकला में कुमारी गंगोत्री प्रथम ,उच्चतर उच्चतर माध्यमिक विभाग में वाद विवाद विद्या में कुमारी गौरी प्रथम ,चित्रकला में कुमारी गीतांजली तथा अन्य छात्राओं का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा। उनके प्रदर्शन से संकुल प्राचार्य श्री अभय राम कश्यप संकुल समन्वयक टेक राम साहू, प्रधान पाठक श्री जयलाल पांडे,देवनारायण सिंह व्याख्याता श्री हेमंत प्रकाश साहू, श्रीमती कुमुदिनी साहू, कुमारी धनेश्वरी पटेल, शिक्षक श्री प्रेमलाल हंसराज मदनलाल नेम रुस्तम साहू रासबिहारी नागेश, श्रीमती चंद्रकांती नागेश, श्रीमती निकुंज लता सोना,मानसिंग नागेश, नीलम कुमार नागेश, मोहन नागेश, अशोक मांझी, हेमंत साहू ,अनिल ठाकुर,पोखराज सोरी, सुरेश टांडिल, गोकुल बघेल ,गोविंद यादव,सभी ने बधाई ज्ञापित किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read