स्कूली बच्चों के साथ बालसभा का आयोजन।

स्कूली बच्चों के साथ बालसभा का आयोजन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता- हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

स्कूली बच्चों के साथ बालसभा का आयोजन।

दिनांक 07/10/2023को ग्राम परियाबाहरा में स्कूली बच्चों के साथ बालसभा का आयोजन किया गया।
इस बैठक में बाल मजदूरी घरेलू बाल श्रम शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर्यावरण शिक्षा जलवायु परिवर्तन देशी बीजों की महत्व कैरियर निर्माण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिक्षा के महत्व को बताते हुए प्रशिक्षक श्री रोहिदास यादव द्वारा यह जानकारी दिया गया कि हम शिक्षा जो ग्रहण कर रहे हैं उसको केवल नौकरी पाने के आधार पर नहीं देखें बल्कि हमारे जीवन जीने जैसे कलाओं को मजबूती के साथ अपनी क्षमता को विकसित कैसे करेंगे। हम जब स्कूल में अध्यापन का कार्य करते हैं उतना ही जब हम घर पर खाली समय रहता है वहां पर अपने-अपने पालकों के बीच जो गतिविधि चल रहा है चाहे खेती का काम हो या बागवानी का या किचन गार्डन का उसको हम ध्यान से देखें और उनसे जो हमारे परिवार के लिए हमारे आजीविका को चलाने के लिए जो वस्तु प्राप्त हो रही है उसमें क्या हम सहायक बन सकते हैं ऐसे छोटे-छोटे बातों पर ध्यान रखते हुए हम पढ़ाई को भी ध्यान देंगे हमारे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सुबह में मॉर्निंग वॉक करना योगा करना एवं व्यायाम करना ताकि हमारी स्वास्थ्य मजबूत रहे और दूसरी बात स्वास्थ्य को लेकर हमारा खान-पान को सदैव ध्यान में रखते हुए भोजन प्राप्त करें जिसमें अधिक विटामिन प्रोटीन बसा पर्याप्त मिल सके। ऐसी चीजों का सेवन न करें जिसमें हमारे शरीर को नुकसान करता है। आज की कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम परियाबाहरा के 43 बच्चे शामिल हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की शिक्षक श्री मुन्नालाल नागवंशी श्रीमती राधिका सिंन्हा एवं भारत सिंह ठाकुर तथा प्रेरक संस्था की सहयोगी कार्यकर्ता श्रीमती श्याम बाई उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम प्रेरक संस्था द्वारा संचालित डेयर टू ट्रस्ट परियोजना के सहयोग से किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read