करचिया समर्थकों ने आतिशबाजी कर जनक ध्रुव को टिकट मिलने की खुशी जाहिर कर दी।

करचिया समर्थकों ने आतिशबाजी कर जनक ध्रुव को टिकट मिलने की खुशी जाहिर कर दी।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

करचिया समर्थकों ने आतिशबाजी कर जनक ध्रुव को टिकट मिलने की खुशी जाहिर कर दी।

बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के लोगों के बीच जनक ध्रुव की लंबी तपस्या का परिणाम आज देर रात गांव में कांग्रेस के सिपाहीओ के अलावा खुशी की लहर देखने को मिल रही है क्योंकि जनक ध्रुव क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है सरकार की जन-जन तक के नामांकन में सहमति जता रहे जनकराम ध्रुव पर कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोसेमंद प्रस्ताव मैदान में उतार दिया है, इससे कांग्रेस पार्टी की जीत का रास्ता काफी आसान दिखाई दे रहा है, क्योंकि जन-जन तक की घोषणा में जनकराम ध्रुव के साथ-साथ पार्टी को अहम भूमिका निभाने का मौका मिला है। शायद यही वजह है कि सामान्य ध्रुव के नाम का ऐलान होने के बाद गांव में मिठाई बांटवारा कर खुशी मनाई जा रही है उलेखनीय हो की कांग्रेस की दूसरी सूची में बिंद्रानवागढ़ को शामिल करने की देर रात को घोषणा की गई है समर्थकों ने अटल चौक पर फटका फोड़े कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए जिसमें उपस्थित भीखराम बीसी, जागेश्वर टांडिल (शहीद पिता) मो.अनवर पंकज बीसी, भक्तचरण पारी,मो मुन्ना खान, खेदू निषाद ,रूपसिंह निषाद, किरण बीसी, और अन्य मौजूद रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read