कुंवार नवरात्रि के पावन अवसर पर मां शीतला के दरबार में ज्योति कलश प्रज्वलित  साथ-साथ गांव में दुर्गा मंच पर दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह शाम माता जी की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हो रहे हैं शामिल 

कुंवार नवरात्रि के पावन अवसर पर मां शीतला के दरबार में ज्योति कलश प्रज्वलित  साथ-साथ गांव में दुर्गा मंच पर दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह शाम माता जी की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हो रहे हैं शामिल 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कुंवार नवरात्रि के पावन अवसर पर मां शीतला के दरबार में ज्योति कलश प्रज्वलित  साथ-साथ गांव में दुर्गा मंच पर दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह शाम माता जी की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हो रहे हैं शामिल

छुरा-:- ग्राम डांगनबाय हरदी गिधनी लोहझर में प्रति वर्ष अनुसार कुंवार नवरात्रि के पावन अवसर पर मां शीतला के दरबार में ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है साथ-साथ गांव में दुर्गा मंच पर दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह शाम माता जी की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं शीतला दरबार में रामचरितमानस का पाठ हनुमान चालीसा,राम स्तुति,भजन संकीर्तन किया जा रहा है प्रतिदिन सेवक समाज द्वारा मांदर ढोलक, झुमका,मंजिरा ,करताल, डफली, तमूरा सेवा भजन कर रहे हैं पूरा गांव भक्तिमय हो गया है प्रमुख रूप से सेवा में लगे पांडा बैगा हीरालाल ध्रुव,धन सिंह ध्रुव, रामशरण ध्रुव,आदूराम साहू, शीतल ध्रुव,सीताराम कंवर,बलदाऊ साहू,विशेश्वर कंवर,रामू राम यादव,राम प्यार साहू,राम रतन साहू,आनंद राम नेताम,हुलास राम सेन,खेंमंत कुमार,रतराम,दोलोराम,कत्थू ध्रुव,मन्नू बघेल,तुलस,भीखम शिवेंद्र कुमार,भूपेंद्र कुमार,डिगेंद्र कुमार,भोज कुमार,एवं महिला मंडल दुर्गा मंच पर रामहीन बाई, सावित्रीबाई आस कुंवर,गोमती बाई,दुलारी बाई,मोहनी बाई भारतीय,प्रियंका,मीनाक्षी,श्रेया साक्षी,बिंदु नेताम,कमलेश्वरी बोधिनी बाई,उपा बाई, नंदिनीबाई,ईश्वरी बाई,मीनू बाई, मीना बाई,हेम बाई समस्त ग्रामवासी भक्तगण सेवा में लगे हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read