दुर्गुणों पर विजय ही सच्ची विजय दशमी–नीलकंठ।

दुर्गुणों पर विजय ही सच्ची विजय दशमी–नीलकंठ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

दुर्गुणों पर विजय ही सच्ची विजय दशमी–नीलकंठ।

छुरा-:- मुख्यालय छुरा के समीपस्थ ग्रामटेंगनाबासा में प्रति वर्ष के भांति बड़े ही धूम-धाम के साथ विजय दशमी को मनाया गया।युवा और ग्राम समिति के तत्वाधान में रावण भाठा में इकत्तीस फुट के सशस्त्रों से सुसज्जित भव्य रावण का पूजा अर्चना कर पुतला दहन  किया गया।दशहरा मैदान में भगवान श्रीराम और मयावी रावण के मध्य आकर्षक वार्तालाप का मंचन किया गया।दशहरा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य व छ ग सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता पंचायत के द्वितीय नागरिक उपसरपंच मोहेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया।विशेष अतिथि बतौर ग्राम पटेल बुढान सिंह ध्रुव, ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगाराम ध्रुव,सचिव ईसाई राम ध्रुव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने नवरात्रि, दशहरा के बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए प्रचलित पौराणिक कथाओं के आज के परिवेश के अनुसार आध्यात्मिक अर्थ बताया और कहा की दुर्गुणों पर विजय ही सच्ची विजय दशमी है।
इस अवसर पर बडी़ संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read