मां गजलक्ष्मी पूजा उपलक्ष में कैंटपदर में धूम धाम से निकाली गई कलश यात्रा

मां गजलक्ष्मी पूजा उपलक्ष में कैंटपदर में धूम धाम से निकाली गई कलश यात्रा

इन्हे भी जरूर देखे

मां गजलक्ष्मी पूजा उपलक्ष में कैंटपदर में धूम धाम से निकाली गई कलश यात्र

 

 

गरियाबंद जिला देवभोग विकासखंड के ग्राम कैंटपदर में मां गज लक्ष्मी पूजा उपलक्ष में बड़ी धूम धाम से कलस शोभा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया पूजा स्थल से संप्रदा मंडली के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा प्रारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बाल कन्याएं एवं महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई एवं नवयुवकों द्वारा मां गज लक्ष्मी जी का जयकारा जोर शोर से लगाया गया मां गज लक्ष्मी की जयकारा से कैंटपदर का पूरा माहौल भक्ति मय नजर आया। कलश शोभा यात्रा के पश्चात मां गज लक्ष्मी पंडाल में विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ता श्री हलो राम नागेश उकिया बाई नागेश पुजारी नरेंद पंडा श्री सुरेंदे पंडा जी रहे। एवं गांव सभी ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read