कचना धुरवा की अमर प्रेम कथा को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी

कचना धुरवा की अमर प्रेम कथा को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कचना धुरवा की अमर प्रेम कथा को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी

भाटीगढ़ के जंगलों में चल रही है फिल्म कचना ध्रुव की शूटिंग

मैनपुर- शस्य श्यामला भूमि छत्तीसगढ़ को प्रकृति ने अपने हाथों से संवारा है एवं इस अकूत प्राकृतिक खजाना सौंपा है। इसके चप्पे-चप्पे में प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा है तो साथ ही सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक लोक गाथाएं भी बिखरी पड़ी है। यहां के वादियों में आज भी राजा धुर्वा व कुमारी कचना की प्रेम कहानी गूंजती है। जीते जी एक नहीं हो सके पर अमर हुए तो दोनों का नाम एक साथ जुड़ गया। मूल निवासी का है या आदिवासी उनके आराध्य देव में कचना ध्रुवा का नाम शुमार है। धार्मिक सामाजिक हो या कोई भी मांगलिक कार्य बगैर कचना ध्रुवा के स्मरण के बिना कार्य पूर्ण नहीं होता इतना ही नहीं घनघोर जंगलों से गुजरना हो और यात्रा को सफल बनाना होता था तब भी उनके चरणों में पूजा अर्चना के बाद ही आगे बढ़ा जाता था। मैनपुर के बाजाघाटी, गरियाबंद के बारूका व छुरा प्रवेश से पहले मुख्य मार्ग पर कचना धुर्वा का देवालय मौजूद है जहां आज भी राहगीर देवालय में माथा टेकने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। कहां जाता है यह उनके क्षेत्र में निर्बाध आवागमन की अनुमति मांगी जाती है। राजा कचना ध्रुवा अपने वीरता से नौ राज्यों को जीत कर नवागढ़ में अपना राज्य स्थापित किया था पहाड़ी के ऊपर राजा कचना धुर्वा का किला है और पहाड़ी के चारों तरफ 9 तालाबों का निर्माण किया गया है। जिससे उनका किला शत्रुओं से सुरक्षित रह सके। राजकुमारी कचना एवं ध्रुवा की अमर प्रेम कहानी यहां के वनांचल की वीडियो में गूंजती है। जिस पर अब फिल्मांकन करने की तैयारी चल रही है। बता दे की गीत इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म कचना ध्रुवा अमर प्रेम कथा की शूटिंग मैनपुर के मैनपुर अंचल के भाटीगढ़ व कुल्हाड़ीघाट के जंगलों में किया जा रहा है। बता दे की इस फिल्म के निर्माता व लेखक युमेन्द्र कश्यप हैं, जो की इसी क्षेत्र से तौरेगा गांव से हैं। फिल्म निर्माता श्री कश्यप ने बताया कि इस फिल्म में मुख्यतः राजा ध्रुवा और राजकुमारी कचना के अमर प्रेम कहानी की गाथा का समावेश है। फिल्म की शूटिंग मैनपुर अंचल में चल रही है। उम्मीद है जनवरी 2024 तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जा सकती है। मौके पर निर्देशक शेषनाग चौहान, गोपाल निषाद, संजय साहु, नंदकुमार साहु, सुधा गुप्ता, कंचन पार्कर, भूपसिंह कपिल, प्रेम साहु, फूलचंद मार्कोले, किर्तन निर्मलकर, डुग्गू साहु, रामसिंह नागेश, सौरभ सोनवानी, सहित कलाकार व टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read