खुसरुपाली में डीजे डांस प्रतियोगिता सोमवार को

खुसरुपाली में डीजे डांस प्रतियोगिता सोमवार को

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

खुसरुपाली में डीजे डांस प्रतियोगिता सोमवार को

छुरा-:- कार्तिक पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर ग्राम खुसरूपाली में रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 27,11,2023 दिन सोमवार को रखा गया है।जिसमें सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये नंदूकुमार,तोषण ठाकुर एवं युवा साथी द्वारा प्रदत किया जाएंगे।द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये कौशल सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कोसमबुड़ा के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल छुरा के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।युगल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये जय गुरुदेव जड़ी बूटी दुकान हरदी छुरा के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये स्वर्गीय श्री दुर्गाराम मरकाम के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।तृतीय पुरस्कार 1500 रुपये लक्की यादव छुरा के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 2000 रुपये लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल छुरा के द्वारा प्रदत के किया जाएंगे।द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये भोगेन्द्र ठाकुर के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये भानु मेडिकल छुरा के द्वारा प्रदत किया जाएंगे।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा,विशिष्ट अतिथि श्रीमती केशरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,अध्यक्षता श्री कौशल सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कोसमबुडा़ विशेष अतिथि श्री शीतल ध्रुव समाजसेवी,श्री पुनितराम ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता,श्री मनोज पटेल समाजसेवी रहेंगे यह जानकारी नव युवा समिति के अध्यक्ष तोषण कुमार ठाकुर ने दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read